कुछ लोग पसंद करने लगे हैं अल्फ़ाज़ मेरे,
मतलब बर्बाद हम अकेले नहीं है...-
बर्बाद करके अब वो
सुकून के लिए आशिक़ ढूँढते हैं
बड़े अजीब हैं हम लोग
हाथ में खंजर लिए
प्रेम ढूँढते हैं..-
गलतफहमी है तेरी,
बर्बाद हो जाऊंगा मैं.
एक दिन फिर उठुंगा देखना,
और तेरा ख्वाब हो जाऊंगा.
आज बड़ी बेरहमी से मुझे,
निकाल फेका दिलसे तुमने.
एक दिन आएगा जान देखना,
आफताब हो जाऊंगा मैं.
गलतफहमी है तेरी ये,
कि बर्बाद हो जाऊंगा मैं.-
पहले हम भी काम के थे, अब बेकार हो गए ... !!
क्योंकि ... !!
हद से ज़्यादा अहमियत दे बैठे उनको,
शायद इसलिए इश्क़ में बर्बाद हो गए ... !!
-
तोड़ कर भी मुझें,थामे हुवे है वो..
कि वो अपनो को बर्बाद करता नहीं, मैं गैरो से होती नहीं !!-
बर्बाद हुए आशिक़ कई, उस प्यार की राह में......(2)
जिस राह पे आए थे वो, इक जिस्म की चाह में ||-
जिसने तोहफे में दी बर्बादी, हमें उसके ख्वाब क्या आबाद करें
उनका नशा हमसे कभी उतरा नहीं, हमें शराब क्या बर्बाद करें-
हाय लगेगी... मुहब्बत तुझको...
हर वक़्त इबादत में रहने वाला वो शख़्स
काफ़िर हो गया है!-
मुझे बर्बाद ही करना था तो तरीक़े और भी तो थे
यूं नीलाम कर मुहब्बत मेरी तुमने अच्छा नहीं किया..!
مجھے برباد ہی کرنا تھا تو طریقے اور بھی تو تھے
یوں نیلام کر مہابت میری تمنے اچھا نہیں کیا.......!-