मिले कभी फुर्सत तो समझना मेरी खामोशी
मेरे लफ़्ज़ों की आवाज़ ने दम तोड़ दिया है...-
तू अकेला ही काफी है मेरे पक्ष में,
फिर चाहे सारी दुनिया हो विपक्ष में...
Nation... read more
दौर बदल रहे हैं किरदार बदल रहे हैं
ताउम्र जो रहे साथ वो इंसान बदल रहे हैं
बात कुछ खास होती है किसी खास में
वरना इंसान तो बहुत होते हैं आसपास में...
-
थकने लगती हैं आँखें भी अपनों के इंतजार में,
ये वक्त आता किस के हिस्से में है...-
बेवजह नाराज़गी अच्छी नहीं
तेरी हर बात तो सच्ची नहीं
कुछ किस्से हैं तुम्हारे मेरे पास भी
अब हर एक से तो दोस्ती भी अच्छी नहीं..-
जुबान से हैं मीठे मगर दिमाग़ रखते हैं
मुझे बखूबी पता है वो दो धारी तलवार रखतें हैं
कहते हैं विश्वास करो हम दोस्त हैं तुम्हारे
यार मैंने भी कितने आस्तीन के साँप पाल रखे हैं...
-
अरसे से तेरे संग सफ़र में हूँ जिन्दगी
एक खूबसूरत सफ़र की तलाश में...-
जब मुश्किलें अपार हो
जब दुखों की भरमार हो
फिर भी मुस्कान बरकरार हो
तो समझो जीना आ गया,
जब खुद का खुद से द्वन्द्व हो
मन ही मन इक जंग हो
भीतर तेरे हाहाकार हो
फिर भी मुस्कान बरकरार हो
समझो जीना आ गया ...-
उसे खबर थी कि मकान मेरा कच्चा है,
फिर भी ख्वाहिश उसने बारिश में भीगनें की रखीं...-
दिल की डायरी में कुछ गुलाब अभी बाकी है
किस्से बहुत से जमाने में हमारे अभी बाकी है,
लोगों ने रखें हैं जुगनू उसे रिझाने के लिए,
देखो मेरे पास कुछ आफताब अभी बाकी है..-
ये जो लम्हें तुम्हारे साथ हैं जिनसे तुम्हें हमेशा शिकायत रहती है , जिनसे तुम दूर भागते हो किसी अच्छे की तलाश में, इसी तलाश में तुमसे दूर चले जाएँगे ये लम्हें और साथ ले जाएँगे वो सब जो आज तुम्हारे पास है जो कभी तुम्हें वापस नहीं मिल सकता कभी भी नहीं.....
-