वो दूध सी सफेद,
पत्ती सी कड़क.
अदरक सी तीखी,
चीनी सी मीठी.
इलाची सी खुशबू.
आग से गुस्से में.
इश्क के कुछ उबाल,
लो हो गई मोहब्बत की चाय तैयार-
__________________
Skills :--
Writting, Dra... read more
Tum Ladki ho
Dil tutne ke baad
tumhe mil jayege kayi kandhe,
Hame jeete ji
Char logo ke taane,
Baad marne ke char kandhe naseeb honge.-
Nakhun ki jarurat kahan ab,
Log nazron se noch khate hai.
Geron se bach rahe the hum to,
Ye jo apne se lagte hai wo bhi Hewaan h.-
मेरी कुछ आदतें आज भी वैसी ही है,
जब हम साथ रहा करते थे.
आज भी आधा कप चाय लेकर,
सोचता हूं आधी तुमने पी है इसमें.
चीनी थोड़ी तेज रखता हूं चाय में,
ताकि लगे तुम्हारे होंठों की मिठास मिली हो इसमें.-
मुझे मुझसे बेहतर,
सिर्फ मेरी मां जानती है.
मेरे मना करने के बाद भी,
मेरी थाली में एक रोटी और डालती है.-
उसका पल्लू जो थोड़ा सरक जाता है,
उसे देख दिल हमारा जोरों से धड़क जाता है.-
जो कभी दूसरों की बेटियों को,
बदनीयत सी नज़रों से देखता था.
सुना है अब अपनी बेटी को,
उन्हीं नजरों से महफूज रख रहा है.-
Har Baat Par ab Mujhe Chidaati Hai wo,
Kuch Jaruri Baat Karta Hu.
Kehti Hai kal bataungi,
Aur muskura ke chali jaati h wo.
Me bhi sochta hu ek din aesa chhidau,
Wo kal aaye batane mujhe,
Aur me neend se hi na uth paau.-
वैसे तो मुझे उसकी सारी बाते याद है,
पर वो रूठ कर मनाने की कहती थी,
वो सबसे प्यारी बात है.-