QUOTES ON #बददुआ

#बददुआ quotes

Trending | Latest
13 OCT 2020 AT 17:38

काश
कोई दिल से मरने की हमें दुआ दे,
हजार बरस जीने की ना बददुआ दे.

-


20 JUN 2019 AT 9:34

जो लफ्ज़ों से बयान नहीं होती
जो खामोशियों में सुलगती हैं
तुम बचना उन बद्दुआओं से
जो किसी बेबस की आह से
निकलकर आती हैं....

-


17 NOV 2018 AT 3:21


रात सारी जागने की बद-दुआ देकर गया वो
नींद के हक़ में दुआ जिस के लिए करते रहे हम

-


11 JUL 2018 AT 23:30

एक लाचार बाप अपने बच्चों को क्या देगा
देगा तो दुआ ही देगा बददुआ थोड़े ही देगा

-


11 MAY 2019 AT 18:19

कोसता तो हर कोई है हमें अपनी बददुआओं में ,
इंतजार तो उसका है जो ले नाम हमारा अपनी दुआओं में....

-


13 MAR 2017 AT 5:35

आज फिर तुमने किसी लड़की को छुआ है
क्योंकि तुम्हारा हाथ फिर से सना हुआ है
तुम जो मल रहे हो मेरे गालों में
ये "गुलाल" नहीं, उसकी बद-दुआ है

-


6 MAY 2020 AT 12:44

हर बार सोचती हूं, अगली बार बददुआ दूंगी तुझे
पर हर बार दुआ ही निकल जाती है

-


2 SEP 2020 AT 10:24

बददुआ कोई इतनी सख्त दीजिए ,
कलेजा फट जाए वजूद मिट जाए !

-



यूँ ही नहीं दिन कुछ कम होतें हैं फरवरी में,
हारे आशिकों की बददुआओं में कुछ तो असर होगा...


-


8 JUN 2017 AT 16:07

कैसे करूं भरोसा
उस खुदा का
जो मेरी किस्मत में
सिर्फ बददुआ लिख गया।।

-