हम अपने मिजाज लोगों से अलग रखते है
तभी सायद हम उन्हें गलत लगते है।-
Future under construction 😛
Entrepreneur 👨💼
🌸 Wanderlust
💙
🌸natur... read more
मेरे भाई भरोसा करे भी तो किस पर करें ?
हमने धोखा भी उनसे खाया है ,
जिनके साथ एक थाली में खाया है !
-
देखो यार.....
कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है ना कि जब तक कोई साथ हो,
तब तक तो ठीक है.. कभी एक मोड़ ऐसा आता है कि..... हमें अकेले ही चलना पड़ता है..
थोड़ी तकलीफ होती है, थोड़ी नहीं यार बहुत तकलीफ होती हैं.....
खुद को संभालना मुश्किल हो जाता है...... फिर एक मोड़ ऐसा भी आता है कि...
कोई साथ रहे या ना रहे, कोई भी फर्क नहीं पड़ता....
तब सिर्फ अकेले ही चलना अच्छा लगता है
बस अकेले ही चलते रहो और मुस्कुराते रहो यार.
-
जो बनना है बनो, जो करना है करो,
जैसा जीना है जियो। बस एक बात है
जो याद रखना, कि जिंदगी ऐसी जियो,
कि दुनिया याद रख जाए कि जब
तुम अपने आखिरी पलों में लेटे होंगे
On the Death bed ,
तो ये मात सोचने की, काश ऐसा हो जाता,
काश मैं ऐसे किया होता, वैसे किया होता।"
-
उजाले अपनी यादों को हमारे रहने दो ,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाएं!!
-
हालात सिखाते है जीने का तरीक़ा,
तजुर्बा उम्र का मोहताज नहीं होता हैं !!-