मुझे नहीं कमाना पैसा - वैसा, नाम - वाम, दौलत - शोहरत।
मुझे कमाने हैं कुछ लोग, जो सच में मेरे अपने हों और मैं भी जिनकी अपनी बन सकूं,
जिनके कंधे पर सर रख के दिल के बोझ को हल्का कर पाऊं,
जिनसे बेझिझक वो सारी बातें कह पाऊं, जो कहने से पहले सोचना पड़ता है,
जिन्हें मेरी खूबियों से ज्यादा मेरी कमियां भाए,
जिन्हें बता पाऊं अपने शौक, अपने डर, अपने अंतर्मन की सारी बातें.....
जिनके बिना बताए जान लूं उनकी बेचैनी
जिनके हंसते चेहरे की उदासी को पहचान लूं
जिनके बेचैन मन को शांत कर पाऊं, कुछ पल ही सही
पर बन पाऊं एक कंधा, जिसपे सर रख कर ले सके वो सुकून की सांसें
बस ऐसे ही कुछ लोग कमाने हैं, जो सच में मेरे अपने हों और मैं भी जिनकी अपनी बन सकूं।
- तेजस्विनी-
Tejaswini Singh
(तेजस्विनी की कलम से)
561 Followers · 34 Following
Name is on profile.
Started writing in lockdown.{30th march}
I'm from Aurangabad,Bihar.
बिहार... read more
Started writing in lockdown.{30th march}
I'm from Aurangabad,Bihar.
बिहार... read more
Joined 27 August 2018
18 JUN 2023 AT 23:40