क्या,कब,क्यूं,कैसे?
इतने सवाल क्यूं?
प्यार है तुमको तो,
फिर ये बवाल क्यूं।
इतने सारे सवाल,
सब के सब फ़िज़ूल है,
जो तुम्हें लगे ठीक,
वो सब मुझे कबूल है।-
12 JUL 2020 AT 23:59
5 JUN 2021 AT 23:05
फ़िज़ूल की ये रवायतें हैं ।
तकल्लुफ़ ना करें ।
सब ज़िंदा रह लेते हैं ।
यूं बेवजह हमसे आप ।
बात करने की जहमत ना करें ।-
17 SEP 2018 AT 21:29
उसको फुर्सत नहीं है दुनिया से
जिसको लगता है के फिज़ूल हूँ मैं-
22 APR 2019 AT 14:41
लोग इंसान देखकर धोखा देते हैं, मेंने धोखा खाकर इंसानों को देख लिया
-
19 JUL 2021 AT 20:50
एक शख्स की दुआओं में जुड़ी हूं "आमीन" की तरह....
इतना फ़िज़ूल ना समझिए मुझे ...!-
13 AUG 2019 AT 19:20
समझो तो शायर हूँ वरना तो बहुत ही बड़ा कायर हूँ...
जख़्म ज़िगर के सील ना सका...तो,
सोचा कि चलो इसी से वाह-वाही क्यों ना बटोर ली जाए!!!-
21 FEB 2021 AT 21:43
कुछ लोगो के पास यू तो वक़्त नहीं होता ।
ओर किसी को सलाह देनी हो तो पूरा का पूरा फ्री हो जाते है-
27 DEC 2020 AT 16:36
युं फुरसत में ,
हमें याद करने की,
कोई जरूरत नहीं,
हम तन्हा है,
पर फ़िज़ूल नहीं।-