कुछ अधूरे ख्वाबों को समेटकर
वो जिंदगी में आगे बढ़ चुकी थी
मुश्किलों मैं भी वो मुस्कुरा रही है
मगर घाव आज भी गहरी थी।।
-
My experiences are exp... read more
हर लफ्ज़ बयां हो
ऐसा शिकवा नहीं
हर इंसान वफादार हो
ऐसी गुंजाइश नहीं।।-
ए जिंदगी तू बहत कुछ सिखा गया
बेवफाई को इस कदर दिखाया
अपनों के अपनेपन में छलक गया
मुझे चूक भर का मौका तक ना मिला।।-
राखी का ये रेश्मी डोर
मेरे प्यार का एहसास है
बड़े सहेज के बांधा है इसे
हमेशा बरकरार रखना।।-
में बुरी ही सही
अपने हालात में सही हूं
में अकेली ही सही
अपने लिए सही हूं
ना किसी से कोई आशा
या कोई उम्मीदों की किरण
बस अपने ही गगन की पंछी हूं।।-
मेरी सारी खुशियां
बस तुम्हीं तक है
मेरा दिल और चैन
बस तुम्हीं तक है
मेरे हर वजूद का हिसाब रखना
बस कुछ पल की मोहलत मेरे नाम करना।।-
यूं तो हजार किस्से है सुनाने को
पर तेरी यादों का किस्सा अनोखा है
यूं तो हजार गम है सुनाने को
पर तेरा दिया हुआ गम अनोखा है
यूं तो जिंदगी दर्द से घिरी है
पर तेरे दिए हुए दर्द का कोई मरहम नहीं है।-
यूं बेवक्त की नाराज़गी सही नहीं जाती
यूं बेवक्त की लड़ाई लड़ी नहीं जाती
माना हम एक दूसरे से दूर है
हर पल मोहब्बत का सबूत मांगोगे
अब नहीं है चाह किसिकी भी
यूं बेवक्त की सफाई दी नहीं जाती।
-
जाने वाले पे किसका जोर नहीं
आने वाले पे किसिका रोक नहीं
शायद यह दुनिया की रीत है
वरना हर कोई छोड़कर जाता ही नहीं।-