Khudko samjho,
duniya ki samajh
apne aap aajayegi.— % &-
Welcome to my world of love,sorrow,anger,advanture !!
🤪🤪🤪🤪🤪🤪😁😮😮😮
I am publ... read more
इक खालीपन सा सतरहा है।।
तू नहीं है, तो न सही,
तेरी यादें मुझे रूला रहा है।।-
बस तुझे दिल में दबाएं रखने के
खातिर चुप रहता हूं,
डरता हूं गर लिख दिया तुम्हे तो कोई पढ़ना ले,
और रो दूं में तो कोई देखना ले।।-
मुस्किल ही सही,
तुम कभी रुकना नहीं,
साथ कोई नहीं होगा,
पर तुम कभी थकना नहीं।।
Happy new year friends-
तेरी हर अदाओं को लिख दूं,
या दिल चिर कर रख दूं,
बात तो एक ही है,
अब तू वापस थोड़े ही आयेगी।-
Janu यह long distance relationship
होती ही ऐसी है,
जिसमे मेरी हर खुशी तेरे यादों में बसी है।
फिर तुझ्से मिलने को दिल तराश ने लगता है,
वीडियो call पे भी आखें बरसने लगता है।
हर सुभा तेरी good morning उठा जाति है।
जब चोट लगे तो तेरी मुस्कान मिटा जाति है।
कहते ही लोग प्यार एक बार होता है,
जब जब तुझे देखूँ ये दुबारा हो जाता है।
रात रात तेरे यादों में जागता हूं,
कोई पूछे तो , नींद नहीं ही बोलता हूं।
फिर अपने नादानियों पे मुस्कुराता हूं,
सर में हात देकर खुदको डाट लेता हूं।
साल में भी एक बार मुलाकात नहीं होता,
फिर भी रोज तुझसे ख्वाबों में मिलता हूं।
चाहे जितना भी दर्द होराहा हो,
तेरे एक झलक से भूल जाता हूं।
संभला हुआ हु फिर क्यों,
तेरे एक हसी पे फिसल जाता हूं??-
दिल को संभाल लो,
सनम अब तुम्हारा दिल हमारा है,
यूं न मुं फेरा करो,
इस दीवाने को ,
तुम बिन कोई और न गवारा है।।-
No matter what people think ,
About you, your persistence ,
Your personality ,
No matters how much
they criticised you,
The thing which matters is you,
Your thoughts, your words and most importantly your smile।-
एक हसीन सपना,
एक सुहानी ख्वाब हो,
में सुर हूं तुम मेरे राग हो।।
-
अब आईना भी रूठा है,
तेरा चेहरा दिखता ही नहीं,
दिल कुछ इस तरह टूटा है की,
तेरा चेहरा बनाता ही नहीं।-