राजेश मीणा   (राजेश मीणा)
1.3k Followers · 7 Following

read more
Joined 5 April 2020


read more
Joined 5 April 2020
18 NOV 2021 AT 13:00

दुखों को भूलने की जब भी हिम्मत होती है
यादों का गुच्छा लिए तारीखें खड़ी होती हैं;

-


4 SEP 2020 AT 12:07

ग़म अल्फाजों में नहीं आएंगे
पत्थर हैं ऐसे कि तराशे नहीं जाएंगे
ज़िंदा हूं ऐसा कि मैं मरा नहीं हूं
होश तो कभी भी ठिकाने नहीं आएंगे
आरज़ू है पर बात नहीं हो सकती
बताऊं दर्द तो भी बताने में नहीं आएंगे
खुदकी कोई खबर तो दे दो मुझको
किसी ओर की तो बातों में नहीं आएंगे
जिस तरह किया नजरअंदाज तुमने
लगता है आखिरी बार मिलने नहीं आएंगे
ग़म अल्फाजों में नहीं आएंगे........;

-


11 DEC 2021 AT 10:00

मैं अधूरा ही मुकम्मल मान के बैठा हूं
वो न आए इसे झूठा बताने के लिए;

-


7 NOV 2021 AT 19:19

मैंने हताशा में
किसी के कंधे पर सर नहीं टिकाया
कभी किसी के लगकर गले
दुःख में रोया नहीं ज़ार-ज़ार
नहीं साझा कर पाया कभी
एक भी बात की, पूरी आधी बात
ज़रूरत के वक़्त, नहीं माँग सका मदद
और मदद माँगते वक़्त
मोल ले बैठा एक अपराध'बोध।

कइयों को यक़ीन है
कि मैं उनका दोस्त हूँ
मेरा भी कोई दोस्त है,
मैं इतने यक़ीन से नहीं कह सकता।

-


4 OCT 2021 AT 21:10

काश याद आऊं इस कदर तुमको मैं
दुख होगा तुम्हें अब दुख न होने पर;

-


23 SEP 2021 AT 21:58

हमारे मोह में फर्क था अब मैंने जाना
तुमने प्रेम को बोझ तो मैने बंधन माना;

-


10 SEP 2021 AT 22:17

भेजा खुदा ने दुनिया देखने को मुझे
मैं हूं की तेरी तस्वीर देखता रहता हूं;

-


10 SEP 2021 AT 11:55

जो कहता है सबसे,छोड़ दिया उसने मुझे
फिर क्यूं मेरे लफ्ज़ों में खुद को ढूंढता है;

-


2 SEP 2021 AT 0:14

ये माह सितंबर बहुत कुछ याद दिलाता है
वो चाह वो रातें वो यादें वो तुम वो अश्क;

-


19 AUG 2021 AT 21:39

यूं जहन में तेरी यादों का तूफान आया
जाने क्यूं मुझे तेरा नाम सुनकर रोना आया,
यूं तो मर गई हैं मेरी उम्मीदें कई सारी
मोहब्बत के कत्ल हो जाने पर रोना आया,
तेरे आने की आस में गुजरी शाम कई
पर तेरे अब न आने की बात पर रोना आया,
ज़ख्मी किस्मत उसपर तन्हाई का मारा
कभी यादों तो कभी तेरे वादों पर रोना आया,
काश तुझपे खत्म होता इश्क का सफर
बस अपने ही इश्क के अंजाम पर रोना आया,
महफिलों में सुने मुकम्मल इश्क के किस्से
जाने क्यूं अपनी अधूरी कहानी पर रोना आया;

-


Fetching राजेश मीणा Quotes