🙋🏻♂️मैं व्हाट्सएप🥏का स्टेटस हूं, 👰🏻तुम मैसेंजर💬की चैट प्रिये...🥰
💝मैं💊विटामिन से भरपूर🥗पालक हूं, 😘तुम आलू🥔की हो फैट प्रिये...🤭-
मैं विवश नही अब ,
मैं आदिशक्ति की ज्वाला हूँ ।
मैं हूँ अमृत ,
मैं ही विष का प्याला हूँ ।
मैं ही सृजनकर्ता ,
मैं संहारक हूँ ।
मैं देवों की जननी ,
संपूर्ण सृष्टि की पालक हूँ ।
पहचान मुझे मैं नारी हूँ ,
मैं पत्नी ,बहन , तेरी महतारी हूँ ।-
मन चञ्चल है किसी बालक सा
रखना ध्यान तुम पालक सा
प्रेम का यूँ संचालन करना
सृष्टि के अदृश्य संचालक सा-
शिव की शक्ति, शिव की भक्ति।
शिव ही आशक्ति, शिव ही विरक्ति।।
शिव देते भवसागर से मुक्ति।
शिव भक्तों की अलग ही मस्ती।।
शिव ही पालक, शंकर भोले।
शिव के क्रोध से दुनिया डोले।।
दुखों के नाशक, विघ्न विनाशक।
शिव रक्षक उनके, जो है उपासक।।
कैलाशवासी, शिव अनंत अविनाशी।
घट घट वासी, हो उज्जैन या काशी।।-
जननी और पालक अगर ज़िन्दा हो
तुम्हारे प्रति.........
सारी चिंता,सारी परेशानी
सारे कर्त्तव्य,सारी जिम्मेदारी
उनके हिस्से ही आती है......
जीवन साथी जो उन्हें ना पसंद कर दे तो
तुम्हारे लिए तुम्हारे जननी और पालक
सबसे बुरे बन जाते हैं.....
जीवन के जिस पड़ाव में खुद तुम
तैयार होते हो उनकी भूमिका दोहराने को
कहा तक ये सही है....
उसी दौर में खुद आकर
उनकी श्रेष्ठता भूल जाते हो....
-poonam devi-
दो बच्चे सब्जी बेच रहे थे,
मैंने पूछा पालक है।
बच्चे ने उत्तर दिया-
पालक होता तो सब्जी नही बेचते।-
महादेव मेरे भोले के बाबा भोलेनाथ,
महादेव देवों के देव महादेव कैलाशपति,
महादेव है जनक महादेव ही प्रलय,
महादेव ही सृजक महादेव ही महाकाल,
महादेव है पालक महादेव ही संहारक,
महादेव प्रकाश महादेव ही अंधकार,
महादेव है आदि महादेव ही अनादी,
महादेव की कृपा सभी में साधी,
महादेव रूप लेकर महाकाल का,
महादेव बने है, शंकर सर्वव्यापी,
महादेव पर करले आस्था अटुट,
महादेव खोल देते बंद द्वार में भी रास्ता..
महादेव है मेरे पास, हर साँस साँस जो..
महादेव के सिवाय ओर रखा क्या है..
बोलो हर हर महादेव, बम्ब बम्ब भोलेनाथ..✍🏼🐦-
ज्यांच्या प्रेमाला नसते
कधी कोणतेच माप...
जीवाला जीव देणारे असतात
आपले भोळे आईबाप...
आयुष्य आपलं सावरताना
लागते त्यांना धाप...
कसलीच तक्रार न करता
आपल्यासाठी झिजतात आपले आईबाप...
मनाने असतात साधे
माया लावतात निष्पाप...
कितीही चूकलो तरी आपल्याला
सावरून घेतात आपले आईबाप...-