जिस दिन हमने कह दिया....
नखरे तुम्हारे हमें पसंद नहीं
उस दिन समझ लेना....
प्यार में पहले जैसा दम नहीं-
ना मानो तो कुछ नही
मानो तो सब कुछ
जीवन में कितने है सुखी
जीवन में कितना है दुःख
निर्भर है इसी बात पर सब कुछ
-
चीजों के प्रति
तुम्हारे देखने का नजरिया बदल जाएगा
जैसे शख्स के साथ अक्स बदल जाते हैं
विचारो के अलग होने से,
सोच में भी कुछ तो फर्क आएगा-
पल पल बीत रहा घड़ियां गिन
कैसे काटूं ये पल -छीन
ठहर गया है वक्त तुम्हारे बिन
-
ये सच तुम भी जानते हो ना ।
फिर भी गुमसुम रहते हो,
यही सच है तुम भी मानते हो ना ।
कौन यहां सुखी है ,
और उस सुख के पीछे का दुख,
तुम भी पहचानते हो ना।
कौन यहां सुखी रहा हमेशा,
इस यथार्थ को स्वीकारते हो ना।
जब तुम इतना सब कुछ मानते हो,
फिर क्यूं गुमसुम रहते हो ।
हंसते हुए अच्छे लगते हो,
ये सच तुम भी जानते हो ना ।
-poonam devi
-
हाथों से फिसलते है,
अगर हम जान गए होते
तो रिश्तो में प्रेम की नमी
हमेशा बनाए रखते।
-
जो छोड़ गए, वो सिखा गए...
आगे तुम को, कैसे जीना है...
जो साथ है, वो बता रहें...
आगे अभी, बहुत कुछ होना है...-
मानव जाति को विकास।।
श्रम से जो पीछे नहीं हटता
वहीं रचता है इतिहास।।
-
मैंने कहा -देखो मैंने ये काम किया.
उसने कहा -इसको करने में क्या है.
मैंने कहा -कर के दिखाओ.
उसने किया और कहा -
तुम्हें मुझे नीचा दिखाने की चाह है....-
जानते हैं जो मुझे उन में से कुछ
भला तो कुछ बुरा मानते हैं मुझे
सोचतीं हूं उन को भी तो कुछ
भला तो कुछ बुरा मानते होंगे
-