QUOTES ON #दीवारें

#दीवारें quotes

Trending | Latest
29 JUN 2020 AT 17:04

दरारें थीं दीवारों में, चू रही थी छत, टूट रही थी खिड़की नहीं लिखी,
परदेस में बेटे को, माँ ने ख़त में, कोई भी ख़बर सच्ची नहीं लिखी!

-


5 APR 2021 AT 22:11

तुम्हारे हमारे दरम्यां
बंद दरवाजों की चाभियां गुमा दिए हमने

-


5 APR 2021 AT 20:26

हर तरफ
नफ़रतो और मोहब्बतो की
अमीर और ग़रीब की
धर्म और मजहब की
अपनों और गैरो की
हर तरफ दीवारें ही दीवारें हैं

-


30 JUL 2019 AT 13:56

सुनाई देती हैं आहटें, दीवारों में धडक़न सी,
बयां करती हैं दरारें, सीने में कोई तड़पन सी,

बिखरी ख़ामोशी सी रहती है,
ज़िन्दगी में टूटे दर्पण सी,
बजती है मेरे घर में,
तन्हाईयाँ ख़ाली बर्तन सी..!

-



एक उदास सा शख्श है,
तन्हा दीवारें हैं...!
खिड़कियां भी ख़ामोश हैं,
इंतज़ार अब भी ज़िंदा है!

-


24 NOV 2019 AT 18:52

एक शख़्स बनाता है दीवारों में घर।
औलादें बना देती हैं घरों में दीवारें।

-


10 JUL 2021 AT 10:49

रिश्तो में नफरत की दरारें
तो मिटती है
दिलों में मोहब्बत की दीवारें
तो मिलती है

-



तेरी यादें रूलाती हैं, जो मेरे घर मे ठहरी है बड़ी तक़लीफ़ देती हैं, लगी जो चोट गहरी है
के है इन बंद कमरों में मुझे आराम बस इतना
मैं जितना चीखू चिल्लाऊ, दीवारें गूंगी बहरी हैं

-


6 JUN 2019 AT 22:19

बात मज़हब की सिर्फ इंसा करे, परिंदा तो मासूम होता है,
न जानता दीवारें दिल की, सरहदों पर क्यों खून होता है!
जमीं ढूंढने जब भी निकला, हर इंसान अपने हिस्से का,
इंसानियत छुप जाती है कहीं, बाकी बस जुनून होता है !

-


10 JUL 2021 AT 10:26

अन्तर्मन में कई दीवारें तो मिलनी है,
पथरीले संघर्षों में पांव भी छिलनी है..

जीवन पथ पर नियत तुम बढ़े चलो,
ये काली रात कभी न कभी ढलनी है..

धैर्य न छोड़ ये संबल बढ़ता जाता है,
हैं तपन तुझमें तो मशाल ये जलनी है..

फल की चिंता छोड़ लक्ष्य को तू साध,
होगा अभेद प्रण तीर निशाने चलनी है..

भय से भी भयभीत जो हुआ न कभी,
गाथा उसकी स्वर्ण अक्षर में मिलनी है..



-