QUOTES ON #तेरेबिन

#तेरेबिन quotes

Trending | Latest
25 OCT 2020 AT 19:02


तेरा ही नाम ले हर पलछिन गुजरा

-


26 OCT 2020 AT 12:11

आज की रात फिर तेरे साथ होगी
फिर ईन आखों 👀से तेरे प्यार की💧बरसात होगी,
आएगा तूं याद कुछ इस कदर की
आखों से होकर ओठों तक तेरा साथ होगी,
तू मेरे आखों से बेहते लबों को छू फिर चला जाएगाँ...!!
फिर सुबह होगी फिर तेरा इंतजार होगा
फिर शाम होगी फिर तेरा दीदार होगा
फिर तू पलकों 💧पे आकर लबों 💧के पार होगा ..🌙

-


21 MAY 2021 AT 10:31

विरह जुदाई के सहुँ कैसे
तेरे बिन अब मै रहूँ कैसे
जब आई थी मेरे जीवन में
खिला था चेहरा फूल जैसे

-


25 OCT 2020 AT 23:50

और रातें भी

पर मैंने उम्मीद न छोड़ी उनसे

मुलाक़ात की ।।💓💓

-


28 OCT 2020 AT 17:24

ये रात भी तेरे बिन गुजर जाएगी

ऐ-जालिम ख़ुद पर इतना ऐब ना कर,
अब तो हमारी जिंदगी भी तेरे बिन सुकून से गुज़र जाएगी।

-


7 FEB 2018 AT 13:01

कैसा होगा वो दिन
तेरी मुस्कुराहट के बिन
क्या रोक लूंगा मैं ख़ुद को
या रो दुंगा तेरी यादों में
रातों को तारे गिन गिन |

ना ज़िन्दगी में कोई चाह होगी
ना तुझ तक जाने की कोई राह होगी ,
ख़ुद को ख़ुद में समेटने की
ज़िन्दगी को मौत की यही सजा
दिल को रास होगी |

-


10 JUN 2021 AT 22:57

तेरे बिन अब दिल को कहीं चैन नहीं आता है
खामोश मोहब्बत को भुला नहीं पाता है


इतनी जल्दी बिसार गया उन गुलाबी पलो को
जो कभी कहता था तेरे बिन अब जिया नहीं जाता है

-



मैं एक अरसे से तलाश रहा हूँ अपने आप को
तेरा साया क्या हटा लोगों ने आवारा समझ लिया

-



मुझसे नाराज हो तो मुझे डांट लो
और लगाना ही है तो गले लगा लो
और ये whatsapp,Insta की बातें मुझे समझ नहीं आती
अब बात ही करनी है तो phone लगालो

-


6 NOV 2020 AT 15:05

तुम्हे लगता है ना
मैं तुम्हारे बिन जी नहीं पाऊंगा ।
चलो कोई नहीं
मैं तुम्हारा ये वेहम तोड़कर दिखाऊंगा ।

-