तेरा ही नाम ले हर पलछिन गुजरा-
आज की रात फिर तेरे साथ होगी
फिर ईन आखों 👀से तेरे प्यार की💧बरसात होगी,
आएगा तूं याद कुछ इस कदर की
आखों से होकर ओठों तक तेरा साथ होगी,
तू मेरे आखों से बेहते लबों को छू फिर चला जाएगाँ...!!
फिर सुबह होगी फिर तेरा इंतजार होगा
फिर शाम होगी फिर तेरा दीदार होगा
फिर तू पलकों 💧पे आकर लबों 💧के पार होगा ..🌙
-
विरह जुदाई के सहुँ कैसे
तेरे बिन अब मै रहूँ कैसे
जब आई थी मेरे जीवन में
खिला था चेहरा फूल जैसे-
ये रात भी तेरे बिन गुजर जाएगी
ऐ-जालिम ख़ुद पर इतना ऐब ना कर,
अब तो हमारी जिंदगी भी तेरे बिन सुकून से गुज़र जाएगी।-
कैसा होगा वो दिन
तेरी मुस्कुराहट के बिन
क्या रोक लूंगा मैं ख़ुद को
या रो दुंगा तेरी यादों में
रातों को तारे गिन गिन |
ना ज़िन्दगी में कोई चाह होगी
ना तुझ तक जाने की कोई राह होगी ,
ख़ुद को ख़ुद में समेटने की
ज़िन्दगी को मौत की यही सजा
दिल को रास होगी |
-
तेरे बिन अब दिल को कहीं चैन नहीं आता है
खामोश मोहब्बत को भुला नहीं पाता है
इतनी जल्दी बिसार गया उन गुलाबी पलो को
जो कभी कहता था तेरे बिन अब जिया नहीं जाता है-
मैं एक अरसे से तलाश रहा हूँ अपने आप को
तेरा साया क्या हटा लोगों ने आवारा समझ लिया-
मुझसे नाराज हो तो मुझे डांट लो
और लगाना ही है तो गले लगा लो
और ये whatsapp,Insta की बातें मुझे समझ नहीं आती
अब बात ही करनी है तो phone लगालो-
तुम्हे लगता है ना
मैं तुम्हारे बिन जी नहीं पाऊंगा ।
चलो कोई नहीं
मैं तुम्हारा ये वेहम तोड़कर दिखाऊंगा ।-