QUOTES ON #काशीविश्वनाथ

#काशीविश्वनाथ quotes

Trending | Latest
29 AUG 2021 AT 19:11

तू गंगा आरती सांझ की,
मैं दशाश्वमेध का घाट सा !
तू बनारस का मीठा पान कोई,
मैं चटपटा बनारसी चाट सा !
तू गंगा की अविरल धारा हो,
मैं भोले की मंदिर का कपाट सा !
तू वाराणसी की विश्वनाथ गली सी,
मैं भी मंदिर काशी विश्वनाथ का !
तू मुसाफिर अस्सी घाट की,
मैं दो घूंट कुल्हड़ वाली चाय का !
तू तंग गली बनारस की,
मैं गोदौलिये के बाजार हाट सा !
तू करीम का गीता कोई,
मैं कार्तिक के कुरान सा !
मैं नज़्म बनूँ इश्क-ए- बनारस की,
तू बन जा काशी के ठाठ- बाट सा !

-


21 FEB 2020 AT 1:04

हम दिखावे के रिश्तों से दूर रहते है ।
इसलिए शिव के भक्ति में मशहूर रहते है ।

-


10 JUN 2020 AT 15:33

काशी महिमा कौन गा सके, अति गूढ़ है यहाँ की गाथा


अचरज से भर इसे निहारें, या झुक जाये प्रेम से माथा 

-


16 FEB 2020 AT 7:51

मेरे मैं का, यूं मिट जाना
मिट कर के, शिव हो जाना
शिव हूं मैं, शिव हूं मैं, शिव हूं मैं

-


9 OCT 2022 AT 9:38

एक पत्र : महादेव के नाम

-


25 MAR 2021 AT 15:06

प्रेम और वैराग्य दोनों जीवन के आयाम हैं प्रेम में राधा श्री कृष्ण सिर्फ फागुन में होली खेलते हैं तो वैरागीं शिव मसान में रोज भष्म होली खेलते हैं। दोनों के अपने आनंद है दोनों के अपने मायने।
#रंगभरी #एकादशी

-



गंगा में स्नान करूं और मैं अविनाशी हो जाऊं
महादेव की कृपा मिलें और मैं काशी हो जाऊं

मात पिता का हर वचन निभा कर कलियुग में
मैं भी इस युग का बनवासी हो जाऊं

मिट जाऊं मैं इस मातृभूमि की मिट्टी के खातिर
इसके इक आलिंगन का ही अभिलाषी हो जाऊं

हर कोई मुझे अप ना समझें इस दौर में भी,
अल्फाजों में मिठास रहे मैं मृदुभाषी हो जाऊं

-


7 DEC 2019 AT 22:12

सत्य को लिखा आपने ।
इतना आतंक तो
किसी ने भी किया ।
विकास के नाम पर
काशी को विछुप्त किया

-


11 JUL 2020 AT 21:19

छोड़कर गया था, अपना घर-बार जहां।
मिले मुझे अंजाने दोस्त वहाँ।
समझा न ज़िन्दगी के इस मोड़ को, चल दिया अपनी तकदीर बनाने वहाँ।
न जाने क्या लिखा था, खुदा ने मेरी किस्मत में वहां।
अंजाने आज लगते अपने से, आ गया अब मैं जहाँ।

-


14 MAR 2019 AT 15:47

आज से हीं आध्यात्मिक गीत गुनगुना रही हूं
काशी मैं आ रही हूं तुममें समा रही हूं
दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती
विदेशी सैलानी भी अपलक ताड़ती

मेरी मम्मी की जन्मभूमि है काशी
जहां घट घट बसते हैं विश्वनाथ वासी
मेरे मामाजी हैं वहीं के निवासी
घाटों पर मिल जाते हैं बहुत से संन्यासी

बहुत नाम है बनारस के घाट का
रोज़ लगता है मेला आध्यात्म के हाट का
देखिए जाकर काशी विश्वनाथ के ठाठ का
मिल जाएंगे कई पाठशाला संस्कृती के पाठ का

क्योटा के चक्कर में संस्कृति का ह्रास हो रहा है
विश्वनाथ कॉरिडोर के लिए मंदिरों का नाश हो रहा है
मंदिर तोड़वाने वाले तुम काश हो जाओगे
आने-वाले दिनों में सर्वनाश हो जाओगे..

-