Himanshu Sharma   (हिमांशु हिमदिल)
9.0k Followers · 6.0k Following

read more
Joined 14 February 2019


read more
Joined 14 February 2019
13 SEP AT 18:52

सुनो, महादेव सा प्रेम करो अपनी पत्नी से तुम,
वो माँ पार्वती बन हर जन्म तेरा साथ निभाएगी।"


-


9 SEP AT 19:18

तेरे ख़यालों की रौशनी से रोशन हैं मेरी रातें,
तेरे नाम से ही महकती हैं मेरी तमाम दुआओं की सौग़ातें।”

-


7 SEP AT 20:41

"मैं डूब जाऊँ तेरे प्यार में बेख़ौफ़ होकर,
पर डर है कहीं किस्मत फिर बेरहम न निकल जाए।"

-


2 SEP AT 21:00

मेरे उतरे चेहरे को भी पहचान लेती है मेरी मां,
बिन कहे ही दिल की हर आह जान लेती है मेरी मां।

जिंदगी की ठोकरों में जब टूटने लगता हूं मैं,
आंचल की छांव में फिर से संभाल लेती है मेरी मां।

रिश्तों की भीड़ में जब कोई अपना नज़र नहीं आता,
दुआओं में मेरा नाम हर बार लेती है मेरी मां।

मुझको ले आयी थी जो यमराज के हाथों से भी,
मेरे लिए भगवान की मूर्ति ही है मेरी मां,,

-


31 AUG AT 20:43

जिसको छोड़ा था, अब वही जान से प्यारा लगता है,
दिल का हर ज़ख़्म उसी के नाम का इशारा लगता है।

मजबूरी में तोड़ दिए थे रिश्ते उस पल,
पर आज हर सांस अधूरी, हर लम्हा गंवारा लगता है।

नींद आती नहीं, बस उसकी यादों का सहारा है,
वो चेहरे की मुस्कान अब दिल का किनारा है।

काश उस वक़्त रोक लेता उसे अपनी बाहों में,
तो शायद आज ये दिल यूँ फिर से तन्हा बेचारा होता,,

-


25 AUG AT 20:45

मेरे प्रेम, भक्ति में आओगे क्या,
इस दिल की धड़कनों को अपनाओगे क्या?

ये सफ़र सिर्फ़ प्रेम का नहीं, उपासना का होगा,
मेरी आत्मा में छुपे राम को पहचान पाओगे क्या?

हर नज़र में तुम्हारा ही प्रतिबिंब झलकता है,
क्या उस रूप को अपने दिल में बसाओगे क्या?

ये मिलन तन का नहीं, आत्मा का होगा,,
क्या उस दिव्यता में स्वयं को समर्पित कर पाओगे क्या?

-


24 AUG AT 21:09



तेरे बिना ये दिल धड़कता तो है मगर,
हर धड़कन अब अधूरी सी लगती है।

तेरे होंठों की नमी से ही प्यास बुझती है,
तेरी मुस्कान से ही मेरी दुनिया सजती है।

तेरे आलिंगन में रातें चाँदनी सी खिलती हैं,
तेरे संग हर घड़ी सृष्टि की धड़कन सी मिलती है।

तेरी साँसों की गर्मी में अग्नि प्रज्वलित होती है,
तेरे लबों की छुअन से रूह भी द्रवित होती है।

तेरे संग मिलन कोई क्षणिक सुख नहीं,
ये तो जन्मों का संचित प्रण लगती है,,

तू ही मेरी आराधना, अब तू ही मेरी साधना है,
तेरे बिना मेरा अस्तित्व भी निरर्थक सा दिखता है l

मेरे संकल्पों की शक्ति है अब तुझको पाने में,
जैसे तेरे मेरे मिलन को ही ये जीवन मिला है l

-


19 AUG AT 21:03

मेरी कसौटी पर मत आना, बेरंग हो जाओगे।।
कितने आशिक बनाए है, छुपा नहीं पाओगे,,

तुम रोओगे खून के आंसू ही इन कर्मों से,,
हिमदिल सा कोई इंसान तुम फिर से नहीं पाओगे,,

-


15 AUG AT 18:44

सुनो में तेरी आँखों में क्या क्या देखता हूँ,,
कभी अपना कल, कभी अपना आज देखता हूँ,l

कभी समंदर की गहराई, कभी आसमान की ऊँचाई,
कभी प्रेम का चाँद, कभी रूह की सच्चाई।

सुनो ,जन्मों के तप का फल देखता हूँ,
ईष्ट की शक्ति भक्ति , का रूप देखता हूँ,,

प्रेम मैं तुझको ही भगवान बनाया है,
अब मत पूछना इनमें मैं क्या देखता हूँ,,

-


7 AUG AT 20:22

वादा करता हूँ
तेरे हर ख्वाब को हकीकत बनाऊंगा,
तेरे लिए दुनिया की हर खुशी लाऊंगा,,
अगर तू अंधेरों में खो जाए,
तो मैं तेरा चाँद बन जाऊंगा,
और अगर तू थम जाए कहीं,
तो मैं तेरा रास्ता बन जाऊंगा।
और महादेव भगवती को साक्षी मानकर कहता हूँ,,
इश्क़ सिर्फ़ जुबां से नहीं, रूह से निभाऊंगा।

-


Fetching Himanshu Sharma Quotes