जब जड़ मज़बूत हो और नवीन विचारों संग चलने वाला हो तो सकारात्मकता का भाव स्वयं उत्पन्न होती है....... #नानी मां♥️❣️
-
Insta id - Motivation
User name - Stude... read more
खोयां हूं मै......
आशा की किरण का बीज
बोया हूं मै.....
किस्मत पर ही छोड़ देते हैं
अपनी फसल तैयार होने को,
क्यूकि हर बार उम्मीद करके
रोया हूं मै.....-
खोयां हूं मै......
आशा की किरण का बीज
बोया हूं मै.....
किस्मत पर ही छोड़ देते हैं
अपनी फसल तैयार होने को,
क्यूकि हर बार उम्मीद करके
रोया हूं मै.....-
विचार निरंतर उत्कृष्टता की चरम पर हो..........!
विषम परिस्थितियों में भी चेहरे पर चमक हो...!!-
जब तक समझी
मैंने दुनियादारी
लोग मुझसे रूठ चुके थे........
संभालने की बहुत
कोशिश की मगर
मुझसे छूट चुके थे.........-
प्रेम करिए किताबों से
किताबे सारी रूढ़िवादी समाज,धर्म, जाति,को तोड़कर
आपको आपके लक्ष्य तक लेे जाएगी......
इंसा से प्रेम अर्थात्
स्वयं के अस्तित्व के साथ मजाक.......-
वाणी में मधुरता बनाएं रखिए
दुनियां दीवानी हो रही मधुर ध्वनि की।
..............😊😊😊...........-
नवजात बालक को अत्यंत प्रिय पदार्थ हमारी ओर से भेंट😂😂😂😂😂😂😂
स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है,,
इसे अपनाए और खाना पीना छोड़ इसे ही खाएं-
सीता का अपहरण मात्र किया था रावण ने।
मगर
मैंने कल देखा राम और लक्ष्मण का अपहरण कर उनका रेप कर,
उनके गुप्तांग कट कर सड़क के किनारे फेंक दिया गया।
राम और लक्ष्मण कहां से बचाए किसी सीता को जब वो खुद रोते बिलखते बेहद दर्द में तड़पते मर गए...
😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
हिंसक मनुष्यों से कैसे बचा जाय ?....-
और हम केमेस्ट्री की तरह इधर से उधर मिलनसार कभी कभी काम बिगाडू प्रिए..... 😁😁
-