मेरे मोहब्बत का अंदाजा नापने चली थी वो,
मैने भी समंदर में डूबो दिया उसे🥴............!!-
जी hasiye
😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
प्रकृत... read more
रो रहा वजूद मेरा,
मुझे बेबस देखकर।
उठ रही थी जो ज्वाला
उसे बुझता देखकर।।
होकर अडिग राह पर ,
जो क़दम हटे नहीं।
आज विचलित हो रहे,
कुछ विचार देखकर।।
निखर रहे थे हम ,
अपना भविष्य सोचकर।
बढ़ जाती थी और उमंगे,
आशा की किरण देखकर।।
स्वप्न जो हक़ीक़त था,
चूर हो रहा बिखर कर ।
रो रहा वजूद मेरा ,
मुझे बेबस देखकर।।
-
सुनो प्रिए....
तुम्हारा ताबीज़ भी काम न आया
किसी ने देखा मुझे पलभर हम दीवाने हो गए..
-
मैने तुमको ढूंढा पर तुम नज़र न आई
ज़रा बताओ न.....
नजर अंदाज करने का हुनर कहां से लाई-
जब जड़ मज़बूत हो और नवीन विचारों संग चलने वाला हो तो सकारात्मकता का भाव स्वयं उत्पन्न होती है....... #नानी मां♥️❣️
-
खोयां हूं मै......
आशा की किरण का बीज
बोया हूं मै.....
किस्मत पर ही छोड़ देते हैं
अपनी फसल तैयार होने को,
क्यूकि हर बार उम्मीद करके
रोया हूं मै.....-
खोयां हूं मै......
आशा की किरण का बीज
बोया हूं मै.....
किस्मत पर ही छोड़ देते हैं
अपनी फसल तैयार होने को,
क्यूकि हर बार उम्मीद करके
रोया हूं मै.....-
विचार निरंतर उत्कृष्टता की चरम पर हो..........!
विषम परिस्थितियों में भी चेहरे पर चमक हो...!!-
जब तक समझी
मैंने दुनियादारी
लोग मुझसे रूठ चुके थे........
संभालने की बहुत
कोशिश की मगर
मुझसे छूट चुके थे.........-
प्रेम करिए किताबों से
किताबे सारी रूढ़िवादी समाज,धर्म, जाति,को तोड़कर
आपको आपके लक्ष्य तक लेे जाएगी......
इंसा से प्रेम अर्थात्
स्वयं के अस्तित्व के साथ मजाक.......-