Olivia💎 Avis 😎   (Bittu@ BHU)
4.1k Followers · 1.2k Following

read more
Joined 27 January 2019


read more
Joined 27 January 2019
21 SEP AT 18:58

हमारे इंस्टाग्राम पेज पर विभिन्न विश्वविद्यालय के साथी जुड़े हैं आप भी जुड़िए और अपनी कविताओं को एक नए डोर से बांधने की कोशिश कीजिए हम अपनी सोच के अग्रसर मार्ग पर जल्द ही कदम से कदम मिलाकर चलेंगे बस आप सबका साथ चाहिए......

-


20 JUL AT 22:25

मेरे मोहब्बत का अंदाजा नापने चली थी वो,
मैने भी समंदर में डूबो दिया उसे🥴............!!

-


7 JUL AT 20:47


रो रहा वजूद मेरा,
मुझे बेबस देखकर।
उठ रही थी जो ज्वाला
उसे बुझता देखकर।।

होकर अडिग राह पर ,
जो क़दम हटे नहीं।
आज विचलित हो रहे,
कुछ विचार देखकर।।

निखर रहे थे हम ,
अपना भविष्य सोचकर।
बढ़ जाती थी और उमंगे,
आशा की किरण देखकर।।

स्वप्न जो हक़ीक़त था,
चूर हो रहा बिखर कर ।
रो रहा वजूद मेरा ,
मुझे बेबस देखकर।।

-


5 JUL AT 2:10

सुनो प्रिए....

तुम्हारा ताबीज़ भी काम न आया
किसी ने देखा मुझे पलभर हम दीवाने हो गए..

-


22 MAY AT 21:35

मैने तुमको ढूंढा पर तुम नज़र न आई
ज़रा बताओ न.....
नजर अंदाज करने का हुनर कहां से लाई

-


29 DEC 2024 AT 22:29

जब जड़ मज़बूत हो और नवीन विचारों संग चलने वाला हो तो सकारात्मकता का भाव स्वयं उत्पन्न होती है....... #नानी मां♥️❣️

-


26 OCT 2024 AT 11:40

खोयां हूं मै......
आशा की किरण का बीज
बोया हूं मै.....
किस्मत पर ही छोड़ देते हैं
अपनी फसल तैयार होने को,
क्यूकि हर बार उम्मीद करके
रोया हूं मै.....

-


26 OCT 2024 AT 11:39

खोयां हूं मै......
आशा की किरण का बीज
बोया हूं मै.....
किस्मत पर ही छोड़ देते हैं
अपनी फसल तैयार होने को,
क्यूकि हर बार उम्मीद करके
रोया हूं मै.....

-


20 OCT 2024 AT 7:47

विचार निरंतर उत्कृष्टता की चरम पर हो..........!
विषम परिस्थितियों में भी चेहरे पर चमक हो...!!

-


18 OCT 2024 AT 13:12

जब तक समझी
मैंने दुनियादारी
लोग मुझसे रूठ चुके थे........
संभालने की बहुत
कोशिश की मगर
मुझसे छूट चुके थे.........

-


Fetching Olivia💎 Avis 😎 Quotes