तैयारी कर लो जीत की
यह जिद है
हारा हुआ खिलाड़ी की-
ना छेड़ वो किस्सा इश्क का
बड़ी लंबी कहानी है
मैं किसी और से नहीं हारा हूं
किसी अपने की ही मेहेरबानी है-
हमसे खेलती रही दुनिया
ताश के पतों की तरह
जो जीता उसने भी फेंका
जो हारा उसने भी फेंका-
तन्हा सफर
ज़िंदगी का बीत गया..!!
मैं अपनों से हारा
और गैरों से जीत गया..!!-
यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के बाद माहौल बड़ा संगीन हुआ
कोई जीता, कोई हारा औ' किसी ने कहा तेरा भविष्य ग़मगीन हुआ
-©सचिन यादव-
" मैं हारा नही "
मैं हारा नही बस थोड़ा मायूस हुआ,
जीवन की कुछ तकलीफों से जो घिर गया।
मैं गिरा नही बस थोड़ा महसूस हुआ,
जीवन की कुछ अड़चनों से जो भिड़ गया।
राहें बदली कितनी पर जीवन है वही,
अभी समय शायद मेरे अनुकूल नही।
मैं रोया नही बस थोड़ा दुःख हुआ,
रुकावट की कुछ दीवारों से जो लड़ गया।
मैं जाना नही बस थोड़ा आभास हुआ,
अपनो के कुछ उम्मीदों से जो भर गया।
मैं हारा नही बस थोड़ा मायूस हुआ।
-