Ak Aj   (☆अक्षरजित☆)
3.9k Followers · 8.9k Following

कुछ लेख तो डीजीए
Mohobbat के बारे मे .....
Joined 28 February 2020


कुछ लेख तो डीजीए
Mohobbat के बारे मे .....
Joined 28 February 2020
28 APR AT 13:55

बऱ्याचदा असं होतं
जो सगळ्यांची काळजी घेतो
त्याची काळजी घेणार
कोणी नसतं.

-


28 APR AT 12:15

Jo lab na keh sakein,
woh aankhon se padh lo tum,
Meri har khamoshi mein
chhupi meri chahat hai.

-


27 APR AT 18:04

खुशी तुम्हारी, है फूलों की नाज़ुक कली,
महका दे जीवन, हर राह हर गली।

-


27 APR AT 17:59

कभी रूठना-मनाना, कभी प्यार भरी बातें,
यही तो है दो दिलों की हसीन सौगातें।
दूर होकर भी तू मुझमें बसा रहता है,
यह प्यार का बंधन कभी नहीं मिटता है।

-


27 APR AT 16:28

इज्जत मेरी कम नहीं, यह तो ज़माने का भ्रम है,
हर मुश्किल में भी देखो, हौसलों में कितना दम है।

-


13 JAN AT 13:54

वरना
हम भी शायरी थे किसी जमाने में

-


13 JAN AT 12:21

किसको सुनाये कोन सुनेगा
इस बदनशीब लडकी कि कोन सुनेगा
जसकी इज्जत हो चुकी हो तार-तार
उस बे-सहारा लडकी को कोन चुनेगा
किसको सुनाये कोन सुनेगा

-


13 JAN AT 11:34

वह मोहब्बत हमें कुछ इस तरह से करते हैं
बात नहीं करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते हैं

-


6 JAN AT 15:01

जब भी दोस्तों वख्त मिले
अपनी माँ के पास जा के बेठा करो
क्यों की माँ के साथ गुज़ारा हुवा वख्त
कयामत के दिन निज़ात का जरिया बनेगा

-


6 JAN AT 11:08

चुप चुप रहोगे तो बात कौन करेगा
हम ना करेंगे तो याद कौन करेगा
माना कि हम इतने अच्छे नहीं हैं
कि हम आपको हर पल याद दिलाएंगे
पर हम ना रहे तो आपको परेशान कोन करेंगा

-


Fetching Ak Aj Quotes