QUOTES ON #हल

#हल quotes

Trending | Latest
18 JUN 2019 AT 8:37

धीरज रख हौंसला रख
खुदा पे भरोसा रख
मुश्किलों से लड़ कर
आगे बढ़ता चल
हर मुश्किल आसान
हो जाएगी ।।।
ज़िंदगी मे कोई समय
ज्यादा वक्त नही रहता
अच्छा हो या बुरा
आसान हो या मुश्किल
कट ही जाता है
वक़्त से बढ़कर कुछ
भी नही है ।।
बस धैर्य रख हर
मुश्किल हल हो जाती है


-


14 JUN 2020 AT 21:48

क्या बस ये मौत ही समाधान है
परेशानियों का एकमात्र निदान है
बूढ़े माता पिता पीछे छूट जाए
छोटी बहनों के लिए तू शान है
ठहर जाता दो पल को तो
सोचता उनके बारे में भी
जिनकी बसती तुझमें जान है
क्यों भूल गया तू अपना भूतकाल
क्या उंगली पकड़ इसीलिए बड़ा किया
क्या तू जिंदगी से इतना परेशान है
क्या बस ये मौत ही समाधान है
रोती बिखलती आंखें तुझको ही खोजेगी
बहनों की राखियां बिन हाथ ही भटकेगी
क्या सारी समस्यों से छुटकारा पा गया
की कुछ लोगो का जीवन पहाड़ सा बना गया
तेरे हाथ क्यों नहीं कांपे क्या तू न दयावान है
क्या बस ये मौत ही समाधान है।

-


26 APR 2021 AT 9:00

खेत अच्छे लग रहे हैं
क्योंकि खेत में हल चल रहे हैं,
बोनी हो रही है,
अलसाये खेत जाग उठे हैं।
अभी खलिहान अच्छे नहीं लगेंगे,
वे सोये पड़े हैं,
जब फसल कटकर खलिहान में पहुँचेगी,
तब खलिहान अच्छे लगेंगे।
उस समय खेत बेढंगे लगेंगे।

-


18 JUN 2019 AT 9:02

हमसे पहले भी लिखे हैं हमारे बाद भी लिखेंगे
अगर जज़्बात भी लिखे हैं फ़िर दाद भी लिखेंगे

क़ौम के नाम पर मार देते हैं हम एक दूसरे को
लिखने वाले तो सिर्फ़ उसे दंगे-फ़साद ही लिखेंगे

दो प्यार करने वाले सुकून से कहीं बैठ जायें अगर
हम देखकर उन्हें सिर्फ़ वही लव-जिहाद ही लिखेंगे

किसने वतन के साथ गद्दारी की सबको पता ही है
पर कुछ बिके हुए लोग उन्हें फ़िर आज़ाद ही लिखेंगे

भले ही चन्द लोग आयें अब नेताओं के भाषण में
हम तो बस सेवक हैं हम उन्हें इक तादाद ही लिखेंगे

सुना है 'हर मुश्किल हल हो जाती है' मदद् करने से
किसी की हुई मदद् को भी हम फरियाद ही लिखेंगे

ये वतन के ना हुए तो फ़िर तेरे कैसे हो जाते "आरिफ़"
हर सरकार के बाद लिखा तो इसके बाद भी लिखेंगे

कुछ "कोरे काग़ज़" बचाकर रखना अपने पास लोगों
अगर आज श़ाद लिखा है तो कल नाश़ाद ही लिखेंगे

-


1 MAY 2018 AT 23:16

कागजी जमीन पर कलम का हल चलाते हैं
तेरे प्यार की मजदूरी में शब्दों की फसल उगाते हैं

-


31 JAN 2021 AT 18:08

संसार की सबसे कठिन
परिस्थिति
नारी होना है।
गर्भ से लेकर मृत्यु तक।
नारी जीवन में केवल समस्या ही है
केवल दुःख है।
ना इसका कोई कारण है और ना
ही निवारण।

-


19 JAN 2019 AT 22:43

मुश्किल से ज्यादा मुश्किल अक्सर उसका हल होता है,
मकान लेने से ज्यादा महंगा उसको घर बनाना होता है!

-


2 NOV 2020 AT 10:53

मेरे मसले के अब दो ही हल नजर आए
वक़्त गुज़र जाए या फिर हम गुज़र जाएं

-


6 AUG 2019 AT 20:23

जिंदगी एक,
ऐसा मसला है,
जिसका हल,
किसी किताब में नहीं.......

-


3 APR 2018 AT 8:03

मृत्यु एक गणित है
जिसका हल ढूंढ़ने में
एक ज़िन्दगी लग जाती है

-