6 AUG AT 12:47

कब मिलेगी ये मोहब्बत आपकी
"ज़िन्दगी को है ज़रूरत आपकी"

पास बैठो आप मेरी जान अब
सुन ही लूँगा फिर शिकायत आपकी

नेकी करके ही मिलेगा अब ख़ुदा
सो गई क्या अब इबादत आपकी

दिल को मेरे भा गए हैं सिर्फ़ आप
चाहता हूँ बस मुरव्वत आपकी

दूर मुझसे हो गए हैं आप क्यों
ज़ख़्म देती है अदावत आपकी

आप 'आरिफ़' की तरह कहिए ग़ज़ल
अहले-फ़न में होगी इज़्ज़त आपकी

-


3 AUG AT 10:00

दोस्त हमें हँसाते हैं, रुलाते हैं, सताते हैं, मनाते हैं
दिल की भीड़ भरी दुनिया में सबसे ऊपर समाते हैं

-


27 JUN AT 9:00

जो झूठे हैं वो अब शान से जीते हैं,
सच्चों के लिए मक्कार है ये दुनिया!

-


21 JUN AT 9:00

तुम अभी से मुझसे इतना दूर-दूर क्यों हो,
पहले मैं ख़ुद को ज़रा सा कर्ज़-दार कर लूँ!

-


24 MAY AT 9:00

वक़्त होकर भी मुझे आस नहीं है
हम-नवा क्यों अब मेरे पास नहीं है

जी रहा हूँ ज़िन्दगी आज यहाँ क्यों
इश्क़ की अब तो मुझे प्यास नहीं है

जिसने मेरा दिल दुखाया है अभी तक
ज़िन्दगी को उस पे भी यास नहीं है

ज़ख़्म गहरे हैं मगर याद नहीं कुछ
दिल में अब भी दर्द कुछ ख़ास नहीं है

लोग 'आरिफ़' से कहेंगे कि नहीं कुछ
दुनिया सब को साथ क्यों रास नहीं है

-


17 MAY AT 9:00

ओ ख़ुदा सब पे अपनी नज़र करना
दूर दुनिया से सारा कहर करना

इश्क़ तुझसे सभी ने किया आख़िर
तू भी ख़ुश अब यहाँ हर बशर करना

हर ख़ुशी इनकी इनको मिले हर पल
इस दुआ में तू इतना असर करना

कितने ख़ुश हैं सभी साथ मिलकर के
बस ख़ुशी की तू इन पर लहर करना

धूप में आज 'आरिफ़' रहे बिल्कुल
छाँव का कल तू इस पर शजर करना

-


14 MAY AT 9:00

हर हसीना के ग़मों से निकल कर देखा
इश्क़ हमनें इस तरह भी बदल कर देखा

ख़्वाहिशों को छोड़कर हर किसी को चाहा
हर किसी के फूल को फिर कुचल कर देखा

हो गए मशहूर आशिक़ मगर फिर भी हम
ज़िन्दगी में हमनें कितना सँभल कर देखा

दर्द-ए-दिल के बाद अपना नहीं कोई अब
हँसते-हँसते भी ज़हर को निगल कर देखा

अब मोहब्बत खो गई फिर कहीं 'आरिफ़'
जाते-जाते तक सभी से पिघल कर देखा

-


2 MAY AT 10:00

रोज़ उसको चाहता हूँ अब मोहब्बत के लिए
सोचता हूँ आज भी हर शब मोहब्बत के लिए

अज़्मतों से इश्क़ उसकी आज भी करता हूँ मैं
बन गया वो सिर्फ़ मेरा रब मोहब्बत के लिए

इक इबारत हुस्न उसका इक इबारत ख़ुद है वो
भूल जाता हूँ सभी मज़हब मोहब्बत के लिए

सुर्ख़ होंठों पर मुझे भी इश्क़ दिखता ही रहा
चाल क़ातिल और उसके लब मोहब्बत के लिए

आशिक़ाना बात उसकी दिल में घर वो कर गई
जो भी उसके पास है वो सब मोहब्बत के लिए

ख़्वाहिश-ए-दिल क्या है 'आरिफ़' आज उसको दे बता
चल ज़रा सा तू भी कुछ फिर दब मोहब्बत के लिए

-


26 APR AT 9:00

लम्हा-लम्हा जोड़ कर नग़्मा बना लिया
बस ग़ज़ल को इस तरह तन्हा बना लिया

ज़िन्दगी की भीड़ में रस्ते बदल गए
तीरगी को आज कल अपना बना लिया

बे-ख़बर था इश्क़ से जाता रहा उधर
दर्द-ए-दिल को नोच कर ताज़ा बना लिया

बे-बसी की चोट भी मिलती रही मुझे
बस उसे ही याद का हिस्सा बना लिया

ज़िन्दगी को इस क़दर 'आरिफ़' किया अलग
जिस्म अपना बेच कर मुर्दा बना लिया

-


23 APR AT 9:00

हुआ दिल दीवाना तेरे पास आकर
भुलाया ज़माना तेरे पास आकर

मोहब्बत तो नस-नस में हाज़िर है मेरी
मिला अब बहाना तेरे पास आकर

निगाहों की बातें वो ख्वाबों की रातें
नहीं कुछ छुपाना तेरे पास आकर

कहानी हमारी ही सुनती है दुनिया
नए गुल खिलाना तेरे पास आकर

जो 'आरिफ़' से तुमको हुई है मोहब्बत
वो सब कुछ है पाना तेरे पास आकर

-


Fetching Arif Alvi Quotes