फितूर होता है,
हर उम्र में जुदा जुदा,
खिलौना,
माशूका,
रुतबा और खुदा...!!-
Blog-www.akmaurya2-com.over-blog.com
read more
विज्ञान के अनुसार हृदय ❤️
एक मिनट में 72 बार धड़कता है।
उफ्फ ...🙇🏼
तुम्हारी यादें,
विज्ञान के नियमों की,
धज्जियां उड़ा रही हैं।-
वो ज़िन्दगी भर का वादा करके,
प्रेम में साथ चलकर,
अपने प्रेम को अमर करने निकले थे,
हम भी हाथ थामकर साथ निकल पड़े,
पर न जाने वो किस रास्ते,
भटक गये प्रयागराज चलते-चलते....-
और हम कहीं और,
ये दोस्ती से भरा वो जाम है,
न वो छलकाना चाहते न मैं,
चलता रहे यूँ ही सफर अपना,
न वो जाना चाहते हैं,
न मैं जाना चाहता हूं,
न ये काली रात जाये,
हमें छोड़कर-2
साथ मेरा उनका बना रहे,
सफर यूं ही चलता रहे।-
अब आ भी जाओ के सुकूंँ मिले मुझे,
अगर जो जाना था तो क्यूंँ ही मिले मुझे;
ज़माना हो न हो रकी़ब बीच में,
अब जब तू मिले तो ही सुकूँ मुझे।-
प्रजेंट से पास्ट बनता है,
और पास्ट ही से प्रेजेंट होता है,
जब प्रेजेंट ही नहीं रहा,
तो पास्ट क्या होगा?-
जीवन में रंग हैं,
तो कहने की क्या बात है,
व्यक्ति के रंग ही बता देते हैं,
जीवन में कितने रंग हैं।-
मैं हर बात बोलूंगा,
वह शायरी हो जाएगी,
अब तुम हर बार हंसोगे,
तो गलतफहमी हो जाएगी।-
मुकाबला भी उन्हीं से उन्हीं के लिए,
टकराव भी उन्हीं से उन्हीं के लिए,
जो रंग बदलते हैं,
अब मैं उन्हें बदलूं या रंग बदलूं,
जमानते ए सूरत शबाब का।-