आजाद कभी स्वार्थी नहीं होता
स्वार्थी कभी आजाद नहीं होता-
सुनो, ये रास्ते थोड़े मुश्किल होते हैं
हम इन पर चलते नहीं हैं, रोते हैं,,,।
देखो समझना अब तुम्हें हिम्मत रखना है
यहां से गुज़रकर ही हम स्वार्थी होते हैं,,,।-
पीठ पे बिठा के जो दुनिया दिखाता था
दुनिया देख के बेटा उसे पीठ दिखाता है।।-
अपना ही लाभ देखते हो।
अपना ही स्वार्थ देखते हो।
बोलते हो।
मनुष्य हो।-
आंसू थे मेरी आंखों में मगर मैं रो ना सका
हो गया मैं उसका पर वो मेरा हो ना सका ।।-
जरुरत ही नहीं हमें किसी की भी
अपने आप में ही खुश मस्त रहने की आदत है मेरी😌-
मैं स्वार्थी हूं
इसलिए
नहीं चाहता
कि
तुम देखो मुझे
निगाह भर के !
मैं
चाहता हूं
तुम्हारी निगाह
कुछ खाली रहे
ताकि
एक चाहत
हमेशा बनी रहे
मुझे देखने की....!!-
Dhokebaaz
♀
Bahut bade dhokebaaz
♀
Follow back milne ke baad
Un follow karne wale log
😠😠😠😠-
ये दुनिया कितनी मतलबी है,इस
जिंदगी ने हमे आज ये भी बता दिया
पल पल रंग बदलने वाला गिरगिट
का चेहरा हमे इनसानो मे दिखाई दिया.-