जनवरी में अलाव सी है तुम्हारी बातें
जून की दोपहरी में छाँव सी है तुम्हारी बातें
तुम्हारा ना होना विरान से ग्राम की है स्थिति
वरना तो मेरे सुकून के भाव सी है तुम्हारी बातें...💝
#Pc-
मेरे भगवान मेरे पापा❤🙏
"फर्क नही पड़ता कौन मेरे बारे में ... read more
जो जीवन के हर कदम पर साँसों सा साथ रह जाए
जो हर क्षण धड़कन से भी पास नज़र आए
वो होता है जीवनसाथी
जो अपने मन की हर बात आपसे कहे
जो समझे हर बात को चाहे आप कहे न कहे
वो होता है जीवनसाथी
जो अकेले मे भले कमियां बताए
पर दुनिया जब परफेक्ट की बात करे तो उसे आपकी याद आए
वो होता है जीवनसाथी
जो अपना वर्तमान व भविष्य आपपर न्यौछावर कर दे
जो अपने जीवन की हर श्वांस आपकी खातिर ही लेना चाहे
वो होता है जीवनसाथी
जो आपके सारे शौक पूरे करने के लिए कुछ भी कर जाए
जो आपके गुस्से में छिपे प्यार को समझ हर बार आपको मनाए
वो होता है जीवनसाथी
जिसके लिए आपकी सफलता ही उसके जीवन की यथार्थता बन जाए
दुनिया के लिए भले आप दुनिया वाले हो पर उसकी आप ही दुनिया बन जाएं
वो होता है जीवनसाथी
लड़का हूँ किचन का काम कैसे करुं इस सोच से परे हर काम में हाथ बंटाए
वो होता है जीवनसाथी
जो आपसे सुंदर होने बाद भी हर दिन आपके साथ तस्वीर ले दिन की शुरुआत करना चाहे
वो होता है जीवनसाथी
जो आपके सिवा संसार की समस्त स्त्री में अपनी माँ-बहन सा रूप देख पाए
वो होता है जीवनसाथी
जो पुरुषप्रधानता का बन विरोधी
बराबरी का प्रेम व सम्मान देता जाए
वो होता है जीवनसाथी-
ईश्वर पर भरोसे का यही अर्थ है मेरे लिए
पापा जो कहें बस वही परम सत्य है मेरे लिए❤-
सारी परेशानी का अंत होगा
अपने पास भी खुशियाँ अनंत होगा
ना आएगा द्वेष, व्यभिचार मन में
तुम हो तो सदैव मन संत होगा॥
महादेवमेरे❤-
एक जुनून है इन आँखों में तो
सुकून उसको देख ही मिलता है
दर्द है कुछ मुझमें तो मरहम
उसके पास ही रहता है
ख्वाब है मेरे मन में तो
पूरा करने वाला मेरा वो ही खुदा है
लालसा है मेरे दिल में तो
वरदान का उससे ही निर्माण होता है
एक फितूर और पागलपन है मुझमे तो
जज्बात और जन्नत उसमे बसता है
बेरहमी दिखती है दुनिया में तो
ममतामयी स्वार्थविहीन प्रेम सिर्फ उससे मिलता है
जिसका विश्वास ही मुझे डगमगाने ना देगा
उसका प्यार ही तो मेरा सहारा बनता है
जो समझती है मुझको मुझसे भी ज्यादा
जिसकी चाहत ही तो मुझको सबसे प्यारा है
बाहर की दुनिया से गर उदास हो जाऊँ
कितना भी हंसकर उसके सामने मैं आऊँ
मेरी उदासी को बखूबी भांपना उसको आता है
मेरी पसंद ना पसंद से लेकर
मेरी हर लापरवाही का तोड़ उसके पास होता है
नही सामर्थ्य लिखने का उसके लिए कुछ क्योंकि भगवान से बढकर मेरे लिए मेरी माँ है❤ #Pc-
तुम्हारे लिए छोड आउंगी मै अपना सबकुछ
मेरे परिवार सा मुझे प्यार दे पाओगे क्या
कभी नही बोलुंगी झूठ मैं तुमसे
अपने मन की हर बात मुझसे कह पाओगे क्या
हाँ नही मतलब पास्ट से तुम्हारे
अपना वर्तमान और भविष्य मुझपर न्योछावर कर पाओगे क्या
हाँ आता है छोटी बात पर भी गुस्सा मुझे
मेरे गुस्से में छीपे प्यार को समझ मुझे हरदम मनाओगे क्या
तुम्हारे सिवा किसी को ना देखुंगी मै
तुम मुझमे ही अपनी दुनिया देख पाओगे क्या
लड़का हूँ किचन का काम कैसे करु
इस सोच से परे हर काम मे मेरा हाथ बंटा पाओगे क्या
हाँ शौक है सब ऐतिहासिक स्थान को देखने का मुझे
कितने भी व्यस्त हो पर हर रोज मेरे संग मंदिर चल पाओगे क्या
मुझसे सुंदर होने बाद भी रोज सुबह मेरे साथ फोटो ले दिन की शुरुआत कर पाओगे क्या
खुद से खाना लेकर नही खाती मै
माँ जैसा मुझे खाना परोस खिला पाओगे क्या
मेरे हर स्वांस में नाम होगा तुम्हारा
तुम अपनी जिंदगी मेरी खातिर जी पाओगे क्या
तुम्हारी माँ को मैं अपनी माँ सा प्यार करुंगी
तुम माँ के बाद सबसे ज्यादा मुझे चाह पाओगे क्या #Pc-
भगवान परशुराम के वंशज हैं हम
क्रोध और प्रेम दोनों के संरक्षक हैं हम॥
जय हो बाबा परशुराम जी की❤🙏
#परशुराम_जन्मोत्सव #अक्षयतृतीया की शुभकामनाएं 🌻-
दिन में स्वर्ग तो रात में गोलोक धाम है काशी
मरने पर मिलता मोक्ष यहाँ तो जीने में सुकून का दूसरा नाम है काशी❤
#मेरा_बनारस😍
#PC-