शिवप्रताप की कलम से   (प्रताप लखनवी/भदौरिया शिव)
4.7k Followers · 8.0k Following

read more
Joined 15 October 2020


read more
Joined 15 October 2020

बाहर कुछ न धरा
सारे श्राप वरदान खुद से ही है
मुक्ति भीतर में ही समाहित है
खुद को जानो समझो गहरे उतरो
विचारो की उहापोह में गोते लगाओ
मन शून्य होगा तो ईश्वर हो जाएगा
जन्म मृत्यु के बंधन से दूर हो जाएगा
बाहर मुखौटे है चेहरे नही छलावा है
आत्मा का तेरे अंदर को बुलावा है


-



दुखियो के तुम भाग्य विधाता

मां गौरी है तुम्हारी माता
सच्चे मन से जो तुम्हे ध्याता
उसका काज सुफल हो जाता
सिद्धिविनायक नाम तुम्हारा
सिद्ध करो सब काम हमारा

कलयुग त्रास बहुत है भारा
हम भक्तो का कौन सहारा
विघ्नविनाशक हे भगवन्ता
कष्ट हरो हे एकदंता 🙏🙏






-



उसे फिरसे जमाने की ख्वाइश है

उसे फिरसे डूब जाने की ख्वाइश हैं

जहां से लौटा था लुटकर वो कभी

वही वापस लौट जाने की ख्वाइश है

-



प्रेम शाश्वत है ये कौन मानता है

प्रेम करना कैसे है कौन जानता है

प्रेम के बिना ये सृष्टि ही नही है

प्रेम को ईश्वर भी ईश्वर मानता है

-



खो गया हूं कही
खुद को पाने में

मेरा कुछ भी नही
रखा इस जमाने में।।

-



जिसे अँधेरे से परहेज है वो हर शाम रात बेचता है

मुँह ही तो है साहब कहने का किराया कहाँ लगता है

जिसकी नजर है खुद धुँधली वो नजारा बेचता है

पूर्वाग्रहों से ग्रसित वो जीने का इदारा बेचता है

मझधार में है नैय्या फिर भी किनारा बेचता है

फरेबी है वो आशिक नहीं दिल दोबारा बेचता है

-



यहाँ तुम्हारा नही है कोई
डूबते हो तो डूब जाओ
यहाँ किनारा नही है कोई

मुट्ठी की रेत की तरह
ये पल पल फिसलता है
वक़्त हाफिज नही तुम्हारा कोई

यहाँ लाशों के ढेर पे
बनते है शहंशाह सभी
इस्तेमाल करो या हो जाओ
यहाँ और चारा नही है कोई

अपने दिल की फ़िक्र खुद करो
धोखा खाने फिरसे निकल जाएगा
दिल ही है न या आवारा है कोई

-



तुमको पाने से पहले

डर खोने का लगता था

जिससे ज्यादा मोहबब्त हो

वो बयां ही नही होती

-



किसी अनजान लक्ष्य पे नजरें गड़ी है
मेहनत दिखने में छोटी है पर बड़ी है

सफलता के रास्ते मे सैकड़ो दीवालें खड़ी है
मेरी कोशिश जिंदादिल है जिद पे अड़ी है

-



जिसे दुनिया के मर्ज थे वो जीता चला गया

यहाँ मौसम क्या बदला साँसे उखड गयी।

-


Fetching शिवप्रताप की कलम से Quotes