मुझे जीना है , यह मेरी अपनी सोच है , पर वो अपने ही है , जो मुझे जीने नहीं देते ।
-
पहचान बनाई कुछ इस तरह कि वो मसहूर हो गये।
आज और कल की फिक्र भी की... ,लेकिन वक्त की उलझनों में इस तरह फसें कि बिना किसी आमंत्रण के इस दुनिया से अलविदा हो गए।
-
।।दो विदाई मुझे प्यार से।।
(कविता अनुशीर्षक में पढ़ें)
- ऋषिकेश
-
ना दिया साथ मुश्किल वक्त में किसी ने भी
बस अपनापन दिखाते रहे
ना किया कुछ इन लोगों ने
बस बड़ा दिल दिखाते रहे
श्री स्व सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि शत शत नमन-
चेहरे पर मुस्कान दिल में दर्द का तूफान
क्या अद़ा थी जीने की ,तुम दिल से खूबसूरत इंसान
तुम्हारे जाने से इक झटका लगा ,हो गई मैं हैरान
"किस देश में है मेरा दिल " से तुमको जाना था
आज कौन से देश चले गए तुम सुशांत ।।-
जिसकी मुस्कान ने लाखों दिल जीते,
उसके दुख ने सबको दुखी कर दिया
😢😢
तुम याद बहुत आओगे💐
ओम शांति-
क्यों तेरे जाने का ,,
गम इतना बड़ा है,,
हर यादों मे तेरा अक्स ,,
खड़ा है,,
लाख कोशिशों के बाद भी,,
तेरी याद जाती नहीं,,
तेरे न होने के बावजूद,,
लगता हैं तू हमारे साथ खड़ा हैं ।।-
तू अभी तो उगा था,,
इतनी जल्दी कैसे डूब गया,,
तूझे अभी पूरी दुनिया,,
को अपना बनाना था,,
और तू ही सबको अकेला,,
छोड के चला गया ,,
तेरी प्यारी सी मुस्कान ,,
हर वक्त याद आएगी,,
जब भी धोनी जी का नाम ,,
लेगा,,
तब सबसे पहले ,,
जहृन मे तेरी छवि नज़र आएगी ।-
पता नहीं क्यों तू चला गया यार,
रहता तो कमाल करता,
जो भी करता बेमिसाल ही करता,
लेकिन अब तू ख़याल बन गया,
तेरा छोड़ जाना भी सवाल बन गया?
#सुशांत💔-