Mohit Gummanwala   (मोहित 'गुमाँवाला')
19.2k Followers · 97 Following

read more
Joined 15 February 2018


read more
Joined 15 February 2018
28 APR 2019 AT 21:37

हश्र-ए-मोहब्बत...हश्र-ए-जाम नही लिख सके,
क्या हुआ मेरे इश्क़ का...अंजाम नही लिख सके,
कोई सवाल ना पूछे उसे...मेरा नाम लेकर,
यही सोचकर ग़ज़ल में...उसका नाम नही लिख सके।

-


2 JUL 2018 AT 20:51

किस्सों में अक्सर जो मोहब्बत होती है,
हक़ीक़त में वैसी मोहब्बत नहीं मिलती,
मोहब्बत होती है रूह को रूह से...
जिस्मों में उतरकर मोहब्बत नहीं मिलती।

-


16 JUN 2018 AT 13:31

आम का मौसम है,बाग ...दिखा दूँ क्या?
जल जल के हुआ हूँ मैं,कितना राख... दिखा दूँ क्या?
और शहर में चंद लोग मुझे काफ़िर कहते है,
अंदर से कितना हूँ मैं पाक... दिखा दूँ क्या?

-


9 APR 2018 AT 10:37

ततावुल ना किया कर...तू अपने हुस्न पे इतना,
उम्र चढ़ेगी...तो ये उतर जाएगा...
सुना है तेरे शहर में...चूहे बहुत है...
कोई आशिक़ बनकर...कुतर जाएगा ।😍😂😘

-


1 APR 2018 AT 23:03

दिन निकलने में...अभी वक़्त है यारो,
अभी दिनकर ज़रा...चढ़ तो जाने दो,
सुनाऊंगा शायरी...सब तुम्हारे काम की,
अभी Follower ज़रा...बढ़ तो जाने दो।🙏

-


21 MAR 2018 AT 11:13

अब तो मैं राह का...पत्थर हो चला हूँ...
कहाँ जरुरत अब मुझे...किसी आशियाने की?
वक़्त मिला...तो आपसे जरूर मिलूँगा...
अभी तो...ठोकरों में हूँ ज़माने की...😢

-


27 FEB 2018 AT 13:11

चरागदान कोई गर्द से...ढका पड़ा है...
बहुत दिनों से उस बुढ़िया ने...कोई चराग नहीं जलाया...
सुना है उसका बेटा... फ़ौज में था...👮
सरहद पर गया था...लौटकर नहीं आया...😢

-


4 NOV 2020 AT 18:45

देखूंगा तुझे जी भर के...आज तिशनगी मिटाऊंगा,
आज बन के चाँद...मैं तेरी छत पे आऊंगा ।

-


2 NOV 2020 AT 22:30

हम अब तक न समझे
हमारा क्या खो गया?
खुदा जाने
हमें क्या हो गया?

-


31 OCT 2020 AT 22:51

चूम लूँगा तेरा चाँद सा मुस्कुराता चेहरा,
गर तुम सामने मेरे यूँ ही बैठोगे कभी।।

-


Fetching Mohit Gummanwala Quotes