चाह तो है सिर्फ़ उस गूँजती हुई मन की आवाज़ की
-
आने वाले साल को कोई ये पैग़ाम भेज दे कि -
कुछ कोनों में अंधेरा अभी भी बाक़ी है
जब आये तो रोशिनी साथ लेके आए !
-
एक वक्त रहता है जब हम कहते हैं -मुझे ये नहीं आता..
फिर एक वक्त आता है जिन्दगीं सब सिखा देती है।
-
मन कहे सफर लिख दो तुम
एकांत कहे लिखो अनकहे विचार
कलम करे तो क्या करे
भरा हदय कोरा पन्ना
मन में विचार हजार
-
🌼हे धनवंतरि देव🌼
मुझे धर्म कर्म वचन से सिर्फ अपने मातृ-पितृ रूपी
धन की इच्छा है,उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीघार्यु
की आपके समक्ष कामना करते हुए आपको
मेरा सत् सत् नमन🙏-
PART-1
"Wearing a big wide smile
And usually a laughing face
I know it's not possible as always
But then also you have that spirit"
"You have a heavy wish list.......
Every wish just need your Attention,
As challenges are btw you & your wishes
But I wish for your all wishes"
"Time exit's in cycle day in, day out
But whatever life offers
You have spirit to make it perfect,
With positive thoughts & happy face"
"Some by truth & some by imagination
But you are trying to enjoy with fullest,
Covering all this with decorating room,
Scrolling reels and other managing with
eating, beauty and dressing stuff.........."-
"गुरूर था हमें अपने यकीन पे।
कब वो यकीन- गलत हो गया
पता ही नहीं चला"।-
"जान कर भी अंजान बनने की पूरी कोशिश रहती है,
क्या है कि दिल तुम्हारी कमियां निकालना नहीं चाहता"-
"कुछ अनकहा कह लेते है
कुछ अनसुना सुन लेते है
अपनी बनाई ख़याली दुनिया में
दो पल सूकून के ढूंढ ही लेते है"-
"Some chapters of life doesn't require revision to recall it"
-