Nilesh Gurjar88   (Nilesh gurjar88)
3.6k Followers · 3.1k Following

Joined 19 July 2020


Joined 19 July 2020
8 DEC 2024 AT 23:07

जिंदगी को अगर कोमल सा पुष्प बनाना है तो उसके लहू लुहान कर देने वाले काटो को भी सहना होगा..
अगर कामयाब होना है और अपने अभिभावकों को अच्छा जीवन देने हेतु एक कुछ प्रयास है , तो तुम्हारे ह्रदय को तार तार करते कटुक वचनों, तानो का कष्ट भी सहना होगा..!

-


22 OCT 2024 AT 11:25

दिल के कई मुकाम बाकी है
ठंडी सी तेरे संग शाम बाकी है
आगाज तो हुई हुई जिदंगी तेरे बगैर
अभी तो तेरे संग अंजाम बाकी है

-


21 OCT 2024 AT 20:56

अकेलापन अब अपना लगता हैं
इस दुनियां का खेल सब सपना लगता है
हकीकत तो यही है कि सब खुदपरस्त है
दिखाने के लिए तो हर कोई अपना लगता है

-


16 OCT 2024 AT 14:50

जो संग रहे तो सांसों सा चलेंगे
जो बिछड़े तो आंसुओ में बहेंगे
की फिर मिलेंगे तो नज़रे मिलेंगी नहीं
और एक दुसरे को हम अजनबी कहेंगे

-


21 AUG 2024 AT 16:27

ये वादें, ये कसमें, ये रिश्ते ये नाते,
अफवाहें हैं ये, ये हैं दिलासे,
दर्द ए दिल हम अपना फकत किसको बताते,
की बस जी रहे है गम अपना सबसे छिपाते।

-


12 APR 2023 AT 10:25


मेरी आदतों से मिलती तेरी आदतों ने
मुझे तेरी आदत लगाई हैं
तेरे गुस्से में छुपे अपनेपन ने
मुझसे बुरी संगते दूर भगाई है
क्या चाहूं क्या मांगू तेरे सिवा
तू ही आरजू, तू ही तमन्ना तू ही मेरे कण कण में समाई हैं

-


10 DEC 2022 AT 8:02

मेरी हसी,मेरी खुशी,मुझे चैन तेरे होने से है
मेरा दुख,मेरी तकलीफ,मुझे डर तुझे खोने से हैं
जो था,जो हुआ वो भूतकाल था जाना
मगर मेरा वर्तमान,मेरा भविष्य खुशहाल और मुझे सुकून तेरे होने से हैं
सिर्फ तेरे होने से है।

-


7 DEC 2022 AT 13:53

खुशियों में शामिल जिन दोस्तो की तादाद होती है
गमों में वही अकेलेपन की सौगात होती है
अगर जिंदगी में तुम जैसे दोस्त का साथ मिल जाए
तो ज़िंदगी बर्बाद नही आबाद होती है।

-


29 NOV 2022 AT 12:20

फिलहाल तो खुशियों की प्यास में तड़प रहा हैं दिल हर पल
नहीं दिख रहा खुशियों का सवेरा आजकल
पता नहीं कभी मुस्कुरा भी पाऊंगा या नहीं दिल से
या फिर यू ही तड़पते तड़पते दम तोड़ देगा दिल

-


9 OCT 2022 AT 20:05

एक पल भी दूर रहना ना गवारा है
मुहब्बत से कहीं बढ़कर रिश्ता हमारा है
चिन्ता,परवाह,हक नीव हैं हमारे रिश्ते की
बनते हर घड़ी एक दूसरे का सहारा है
यह कुछ वक्त का साथ नहीं है
ये रिश्ता हमारा टाइम पास नहीं है
माना लड़ते झगड़ते है हर पल हम
पर एक दूसरे से बढ़ कर हमारी जिंदगी में
कोई ख़ास नहीं है।

-


Fetching Nilesh Gurjar88 Quotes