Raghavendra Kharwar   (राख)
2.1k Followers · 382 Following

#Banarasia
#Hochoragangakinarewala
follow me on instagram @raakh_1
Joined 14 September 2018


#Banarasia
#Hochoragangakinarewala
follow me on instagram @raakh_1
Joined 14 September 2018
28 JUL AT 21:23

लिख आख़िरी खत उसके नाम "राख" मैंने क़लम तोड़ दी,
उसकी ख़ुशी माँग मौत को गले से लगाया सांसे लेनी छोड़ दी

-


17 JUL AT 22:40

कुछ नहीं बोलूंगा बस मैं मुस्कुराऊंगा,
हँसते हँसते अचानक मैं मौन हो जाऊँगा

-


1 JUL AT 22:49

जो मैं कभी ग़ुम हो जाऊँ इस दुनियां में तब,
ढूंढना मुझे वहां जहाँ कोई किसी का नहीं होता

-


24 JUN AT 21:05

बहुत कुछ मुस्कुरा कर सह जाता हूँ,
मैं चुप रहकर भी बहुत कुछ कह जाता हूँ

-


12 JUN AT 23:14

जब मेरी साँसें थमेगी तुम आ जाना
मुझे तुम्हारा एक आख़िरी दीदार चाहिए,
मुझे देना थोड़ा सा वक़्त उस वक़्त मुझे
तुम्हारा वक़्त कुछ पलों के लिये उधार चाहिए

-


25 MAY AT 15:05

सबर का हर घुट हर रोज़ पी रहे है,
तुम जिंदगी जी रहे हो हम मौत जी रहे है

-


22 MAY AT 21:38

माना के टूट कर बिखर जाऊँगा मैं,
तेरे लिए खुशियाँ माँग मर जाऊँगा मैं

-


21 MAY AT 6:18

मुझे बेशक बिखेर दोगे कई टुकड़ों में तुम,
पर मुझे विश्वास है मैं हर टुकड़े से रोशनी बिखेरूंगा

-


15 MAY AT 23:49

मैं मिट गया ये सही हुआ "माधव",
सब सही होना मेरे अंत से लिखा था

-


10 MAY AT 9:46

माँ का कोई एक दिन नहीं होता,
माँ होती है तो हर दिन होता है

-


Fetching Raghavendra Kharwar Quotes