QUOTES ON #सुनहरे

#सुनहरे quotes

Trending | Latest
27 SEP 2021 AT 20:04

ख्वाब सुनहरे सजा रही हुँ,,,,,
यादो की गठरी को यादों से बना रही हुँ,,,,,
तु देता है खुशियों के ख्वाब,,,,
मोतिया समझ माला बना रही हुँ,,,,,
ख्वाब सुनहरे सजा रही हुँ ।

-


2 APR 2022 AT 23:18

मन में बासंती उल्लास
और खाली है समूचा आकाश,
चलो करें रात से आलिंगन
और पाएं सुनहरे ख्वाब।।

-


14 JAN 2020 AT 16:06

"आँखों में हैं कई ख़्वाब सुनहरे।
तेरे बिना नहीं होंगे पूरे।।"

- Anjali Singhal

-


30 APR 2017 AT 10:57


किसी को मंज़िल तक पहुंचायें
किसी के राह में बिखर गये,
कहीं-कहीं पर धूमिल-धूमिल
कहीं रुपहले होते हैं।

ख्वाब हैं आखिर टूट जायं तो,
नये ख्वाब तुम बुन लेना;
माला गर टूट जाय तो
मोती नये पिरोते हैं।

-


24 MAR 2020 AT 14:16

सुनहरे कल के लिए ऐसे पल अपनो को समेट सकता हूँ,
कुछ दिनों के लिये अपनो के साथ घर मे बैठ सकता हूँ।

-


5 MAR 2019 AT 7:49

ये यौवन भी सुनहरे बचपन की तरह चला जायेगा
जी लो जिंदगी जी भरकर ये लम्हा फिर न आएगा।

-


28 AUG 2018 AT 0:19

सो गए हैं अब सारे अरमान मेरे

बेजान दरख़्त पे कौन आ ठहरे
रंगीन मौसम भी बदरंगी बिखेरे
मुरझा गए फूल इश्क़ के सुनहरे

हंसी पर लगे उदासियों के पहरे
सूखी पड़ी वो आँसुओं की नहरे
पत्थर हो गए जब दिल ओ चेहरे

चाहतों के समंदर हुए बेहद गहरे
मिलते मोती जहां फैले हुए अंधेरे
उजले दिन डूबे होती ही नहीं सहरे

सो गए हैं अब सारे अरमान मेरे

-


2 NOV 2021 AT 22:07

सुनहरे सपने हैं एक नए सवेरे के

-


14 JUN 2020 AT 6:18

हृदय की अनकही बातें कभी जब लब पर आती हैं
स्वरों में कम्पन होती है, स्वयं पलकें झुक जातीं हैं

कहीं भी दिल नहीं लगता मिलन की तीस सताती है
कभी जब तन्हाई मे किसी की याद आती है

प्रात: खुशियों से भर जाती शाम अभिसार हो जाती है
दिन उदास रहता है और रात मे नींद न आती है

निगाहें चंचल हो जाती हैं नज़र चौखट पर रहती है
ख़्वाब की दुनिया सजती है अधर स्मित सी रहती है

कभी जो संगम नहीं होता गात अलसाई रहती है
निगाहें चार होते ही सतत विलसाई रहती हैं....

-



मैं अपने सुनहरे भविष्य की,
सपने देख रहा हूँ जागते हुए
और उधर दो पल चैन की नींद
सोने को दिखाई देते हैं लोग भागते हुए।

-