Rina Sahu  
1.6k Followers · 478 Following

Joined 15 June 2021


Joined 15 June 2021
29 SEP AT 1:32

धड़कन के शोर को काबु में रखता है
और कहता है सुन मेरे दिल
ये दुनिया बड़ी बेरहम है
यहां धड़कन भी शोर लगती है
.

-


22 SEP AT 23:54

झरोखे के किनारे पर बैठ कर
पानी की कुछ बूंदे मेरी आंखों से निकलकर
मेरे गालों को चूमकर आहिस्ते से गुजरकर
हौले से गिर कर अपने अस्तित्व को खोकर
कुछ ना कह कर भी एक कहानी को बया कर
देख इसे ऐ मेरे दोस्त इसे सिर्फ आसूं समझने की भूल ना कर.
ये कुछ अनकहे से एहसास है
जिसे तू नजरअंदाज ना कर.

-


16 SEP AT 22:53

देखो इन पन्नों को इसमें हमारे बीते वक्त़ की कहानी है
जो मैंने लिख रखी दिल की जुबानी है

-


15 SEP AT 19:09

चाँद जैसे सुकून है हर आँखों का.

-


11 SEP AT 13:44

उसने कभी पूछा ही नहीं तो हमने भी कुछ कहा नहीं.
पर क्या करे जनाब ये इश्क है कि छुपता ही नहीं.

-


10 SEP AT 22:01

देख आज है कौन
जिसकी खिलखिलाहट से
गूँजता था घर आँगन

-


8 SEP AT 7:27

किसी की सोच का कोई क्या करे.
उसे सोच सोच कर क्या जीते जी मरे.

-


8 SEP AT 7:20

कुछ यादें चुरा लाना उन झरोखों से
जहां खुशियो के अश्रु बहाये थे कभी.

-


8 SEP AT 4:37

इंसान अमीर और अमर बन सकता है
अपने कर्मों से

-


6 SEP AT 23:38

जब भी तुमसे मुकालिमा हुई
ऐसा लगा जैसे तुमने सीखा है सिर्फ़ जलना
अब हम तुम्हें कैसे सिखाए
देख किसी की कामयाबी को जल ना.

-


Fetching Rina Sahu Quotes