दुखी न होना ही,सुखी होना है।
-
जीवन के प्रति जिस व्यक्ति के पास सबसे
कम शिकायत है वही सबसे अधिक सुखी है-
दर्द के समन्द्र चुप थोड़ी रहते हैं,
टूटे हुए दिल सुखी थोड़ी रहते है।-
क्रोध और मान ..
जो सींचेगा वहीं पनपेगा
जो चित्त शांत रख पाएगा वह सुखी जीवन बिताएगा
जो क्रोध हृदय में लाएगा, वो मान कहां से पाएगा
Read my caption's-
हाल-ए-दिल बयां करूँ कैसे,
कोई मुझसे ज़्यादा सुखी है,
कोई मुझसे ज़्यादा दुखी है।
हाल-ए-दिल बयां करूँ कैसे,
कोई मुझे देखकर सुखी है,
कोई मुझे देखकर दुखी है।
हाल-ए-दिल बयां करूँ कैसे,
मेरा अपना दिल कभी सुखी है,
मेरा अपना दिल कभी दुखी है।
हाल-ए-दिल...बयां करूँ कैसे?
- साकेत गर्ग-
दूसरों की जिंदगी देखकर
हताश होने वाले
अक्सर दुखी ही रहते हैं
जो खुद की जिंदगी देख ले
दूसरों की नजर से
अक्सर सुखी वही रहते हैं
-
Sukhi Banzar Zameen Sa Ho
Gayaa Hu Mai. . . .
Na Badhta Hu, Na Ubharta Hu
Bas Khud mein Dararein Liye
Baitha Hu Mai. . . .!!-