27 APR 2022 AT 8:13

जब भी देखता हूं
अपने आसपास,
गरीब को प्यार से
हंसते खेलते जीते हुए,

तो मुझे यकीन हो
जाता है की,
खुशियों का ताल्लुक़ात
दौलत से नहीं होता।
खुद के अंतरात्मा से होती है।
😊

-


11 FEB 2022 AT 20:45

गुजरते दिनों की बस यही कहानी है.. 🙂
मंजिल मिलती गई दोस्त बिछड़ते गए.. 🙂
पर शायद कल
अपना भी सुहाना होगा 😌
मंजिल मिलते ही
फिर से याराना पुराना होगा।..😊— % &

-


26 FEB 2019 AT 23:11

अब मार्केट में
ये खबर
कौन फैला रहा है
कि सानिया मिर्जा के
300 देवर बेमौत मारे गए
😅😂

-


18 JAN 2019 AT 11:33

किसी ने मुझसे पूछा :-
तुम इतने शांत से क्यों रहते...
लोगों की तरह दोस्ती का हाथ क्यों नहीं बढ़ाते....

मैंने कहा
आजकल लोग दोस्त तो खूब बनाते....
लेकिन कृष्ण की तरह प्रवाह करने वाले कितने होते..

-


28 OCT 2021 AT 12:01

प्यार पाने की इच्छा में शायद प्यार ना मिले,
पर हमलोग प्यार देकर
दूसरों की इच्छा तो पूरी कर सकते हैं।

-


6 AUG 2021 AT 11:32

अपनों को अजनबी
और अजनबीयों को अपना
बनाते देखा है,
हाँ मैंने अजनबीयों को
अपनों में दरार डालते देखा है।

-


6 AUG 2021 AT 10:20

घर और माँ-बाप तो बस एक सपना है
हम middle class वालों का,क्योंकि
ज्यादातर वक्त तो बाहर ही गुजर जाता है
दो वक्त की रोटी कमाने में।
#कटु सत्य

-


29 JUL 2021 AT 7:24

मुलाकात चाहे कम हो
जब अपनेपन का एहसास हो
तो हर एक मुलाकात
यादगार बन जाता है।

-


25 JUL 2021 AT 9:22

आप भले चाहे जिंदगी में
जितना तरक्की कर लो,
जीवन में सुख शांति और प्रेम
आपके तरक्की का मोहताज नहीं,
बल्कि ये सब आपके अंतरात्मा
पर निर्भर करता है।

-


17 JUL 2021 AT 9:51

सोचता हूंँ कभी-कभी बात कर लूं उस से
पर रुक जाता हूंँ कहीं दुबारा प्यार ना हो जाए।

-


Fetching Ivan Ma Quotes