ईश्वर की शक्ति का जो स्वरूप है वही है ईश्वरी !
-
नवमं सिद्धिदात्री च् नवदुर्गा: प्रकीर्तिता:
अयि दुर्गामयि नवमंस्वरुपिणी सर्वसिद्धिधारिणी सिद्धिदात्री।
स्मरणचित्आवाह्नंअहम्पूजितंपूर्णनिष्ठायाम्निर्वाणचक्रम्मातृ।।-
शुभ नवमी तिथि प्रारंभ
नवमम् सिद्धिदात्री
च नवदुर्गा: प्रकृतिता:
सर्वसिद्धि धारिणी शुभमंगल कारिणी
सर्वदात्री सामर्थ्यदात्री सिद्धिदात्री नमोस्तुते..-
मनवांछित फल देने वाली
संपूर्ण सिद्धी देने वाली,
माँ सिद्धिदात्री देवी तुम
यश धन बल देने वाली।
कमलासीन, मधुर स्वर है
सम्मोहित रूप मोक्षप्रद है,
लाल वस्त्र और सिंह वाहन
नतमस्तक यक्ष व किन्नर है।
चार भुजाएँ तुम्हरी देवी
बाएं हस्त कमल तुम लेती,
शंख, गदा हाथों में शोभित
चक्र सुदर्शन धारण करती।
साधु, गृहस्थ नमन करते
पूजा देव, असुर करते,
मनमोहक रूपिणी देवी को
हम बारंबार नमन करते।।
-
ज्ञान के समस्त द्वार खुल जाए ।
सच्ची श्रद्धा से जो तुम्हें ध्याये ।।
तव ज्योति से चमके जग माते ।
शिव भी सिद्धी तुम्हीं से पाते ।।
तुम्हीं से हो माँ पूर्ण नवरात्रि ।
करो कल्याण हे सिद्धिदात्रि ।।-
सर्वदेवशरीजम आद्यशक्ति जगजननी
मइया करबद्ध विनती है सर्वजन की
भक्तों का उद्धार करो
बुद्धित्व-जननी विमला वागेश्वरी
सुबुद्धि का दया दान करो
दैहिक, दुविधा, अंतर्द्वंद्व दूर कर
सिद्धिदात्री मनोरथसिद्धि का वरदान दो
कात्यायनी कल्याणकारी मइया
जगत का कल्याण करो
मंगलकारी ममतामयी मइया
सद्गुणों का संचार करो-
हे माँ सिद्धिदात्री आपके इस नवे रूप को मेरा बार-बार नमस्कार है, आपका यह रूप सबके दुखों को दूर करने वाला है, सबका कल्याण कर सबको सुख पहुंचाने वाला है आपके इस चमकीले रुप को मेरा बार-बार नमस्कार.. नमस्कार है.... नमस्कार है... जय माता दी और आप सभी को रामनवमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं🙏🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
-
सिद्धगंधर्वयक्षादौर सुरैरमरै रवि,
सेव्यमाना सदाभूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी!!
🙏🙏
सफल करो मां! साधना,
स्वीकार करो आराधना।
न जानूँ मैं जप-तप-आराधना,
तुझमें भक्ति ही मेरी साधना।।🙏
सब पर दया बरसाओ माँ!
रोगमुक्त कर जाओ माँ!
खुशियों की सौगात तो दो,
स्नेह दृष्टि बरसाओ माँ!🙏🙏🌹🌹-
अष्टसिद्धि फल दायिनी, सृष्टि रूप सारांश।
महिमा से जिसकी बने, शिव नारी अर्द्धांश।-