राजभाषा है हिन्दी
मातृभाषा है हिन्दी
हिन्दी है मेरा अभिमान
हिन्दी से है विश्व में
अपनी विशिष्ट पहचान
सम्पूर्ण विश्व में मिले
हिन्दी को विशेष सम्मान
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ-
हमारे कुछ सवालों
का जवाब
कभी नहीं मिलता
और
जबाब की तलाश में
जिंदगी जिये चले जाते हैं हम-
जिंदगी की ख़्वाहिशें हैं गुलाबों की तरह
जिंदगी की हकीकत गुलाब के काटों की तरह ।।— % &-
पाक बेबाक़ ये ख़ामोश पन्ने
बेदाग संजीदा ये सफेद पन्ने
कलम से दोस्ती करते मेरे जज़्बात
शब्दों में जो हो मिठास
पन्ने में उभर आये कशिश
शब्दों में जो हो बेरूखी
सफेद पन्ने हो जाये स्याह-
You are my Soulmate
You give growth to my words
Animation & Expression of my feelings
You just beautify my writing path.
A humble request to you
Enhance breathing of my Composition
Be the reason of
Heart and Brain Conjugation
****Grateful having Companion like you-
प्रस्ताव हो ऐसा
कि कोई ठगा न जाय
दूसरों की ख़ुशी के साथ
खुद की खुशी समेटी जाए ।।-
अभिमान को
स्वाभिमान का
नाम दे देते हैं
अभाव होता है
विश्लेषणात्मक
क्षमता का-