में सिर्फ उसकी तरफ देखती हूँ
और वो सब देख लेता है !-
प्रेम से पुकारे उसका नाम
या करो उसका ध्यान
मुक्ति का एक सरल उपाय राम नाम
कहे ये तुलसी का ज्ञान-
बिन तेरे खुशी भी गम सी लगती है !
तेरी कमी मुझे हर पल खलती है !!-
हर वक़्त बस उसका ख़्याल रहने लगा है!
एक शख्स दूर रह कर भी पास रहने लगा है !!-
जब से तेरी फिक्र में रहते है
तब से दुनिया से बेफिक्र हो गए है
ढूंढते - ढूंढते तुझे सांवरिया
कुंज गलियों में हम खुद खो गए है
अब हाल मेरे कुछ राधा से
तो कुछ मीरा से हो गए है
हा कुछ राधा सी जलन होती है ह्रदय में
तो कुछ मीरा से तेरे नाम के दीवाने हो गए है
इस दुनिया में रहते हुए भी
हम तेरी दुनिया के हो गए है-
थोड़ा थोड़ा ही सही रोज खुद को मजबूत बनाते रहो
क्योंकि ये ज़िन्दगी आसान तो नही होने वाली।-
में आपको अलविदा नहीं कहूँगी
आपको फिर माँ भारती की रक्षा के लिए आना होगा!-
मुझे क्या मतलब की ये दुनिया कैसी है?
मेरा मतलब तो दुनिया बनाने वाले से है !-
सलीका तुझे ऐ इंसान जमी पर रहने का नहीं आया
और ख़्वाब चांद पर घर बनाने के देख रहा है।-