और 55 बराबर के से लगते हैं,
दोनों की अकड़ भी उतनी और जिद्द भी।
-
My insta handle is @deepti6248🎂 8 aug
जब थक कर लौटूं इस
दुनिया की भीड़ से,तो
ऐसा लगता है,तेरे हल्के
से,स्पर्श से हर दर्द धुआ
हो जाता है।-
सूरज निकलता रहा, चाँद चमकता रहा,
नदिया अपनी धुन में मस्ती में बहती रही ,
कहाँ किसी को फुर्सत है,कोई देखे किसी
को, सब अपने आप में इतने व्यस्त हैं
परवाह नहीं किसी को।-
प्रिय राज🥳
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं,
आप बस यूं ही हंसते मुस्कुराते,अपनी
दीदी को याद करते रहे,यही मेरी ईश्वर
से प्रार्थनाएं, हमेशा खुश रहे🙌🏼🙌🏼🙌🏼
🌹🌹🍫🍫💐💐💐💐🎂🎂🎂-
तूने क्या ऐसी जादू की छड़ी घुमाई ,
यह दिल दीवाना हो गया।
बारिश की रिमझिम गिरती फुहार में
भीग के परवाना हो गया।
तूने प्यार से मेरा, सदका जो उतारा,
न जाने कैसी बुरी नजर लगी थी किसी
की, जो दूर हो गई,
यह नटखट चंचल हसीना परवानी हो गई।
तेरी दीवानी हो गई।
फूल भी मुस्कुराने लगे प्रकृति भी शर्माने
लगी, देखकर हमारा यह दीवानापन
खिलखिलाने लगी।
बारिश का पानी भी मिट्टी से मिलकर
सोंधी-सौंधी खुशबू बिखेरने लगी,
✍🏼deeptigarg ❤-
सोच सोच के तुझे परेशान हो रहा हूँ ,खत में ऐसा क्या लिखूं की तू सामने आ जाए, तुझे देख कर मेरा भी दिल बहल जाए, आसमान पर चांद चमक जाए , तारे झिलमिलाए, तुझे देख कर मेरी दुनिया बदल जाए......।
तेरी यह जो होठों की मुस्कान है.. फिर से खिल जाए...।-