नटखट कान्हा माखन चोर
की मुरली की धुन पर
राधा दौड़ी आई ,कर कान्हा
के दर्शन सुकून वो पाई।-
My insta handle is @deepti6248🎂 8 aug
मुरली की धुन पर नाचते कृष्ण,
बंसी की धुन पर झूमते वृंदावन।
मधुर संगीत से भरा है वातावरण,
प्रेम और आनंद से भरा है जीवन।
-
चेहरे पर मुस्कान माथे पर मयूर पंख ,
तेरी इस मंद मंद मुस्कान का राज कोई
जान ना पाए आज।
तू ही है शिव का प्राणधार।-
तुम्हारे आने से महफिले सजने लगी ,
लगता है, फिर से जिंदा हो गए हम।
अब क्या ही बताएं तुझे सनम। आंखें
भी नम होने लगी, एक छोटी सी बुंद
लूड़क कर मेरे रुख़सार पर छाने लगी।
-
मुरली की धुन पर नाँच -नाँच कर
सबको रिझाते नंदलाल ,
मेरा जन्मदिन आया है,मनाओ
आज।
मेरे सिर पर मुकुट पहनाओ,मयूर
पंख लगाओ आज।
गले में वैजयंती माला,हाथों में कंगन
सजाओ आज।
पांव में पायलिया,चलू तो रुनझुन
करें आज,
सारी सखियां दौड़ के आ जाए ,सुन
कर मेरे पायल की झंकार,
ऐसा सजा दो सखी मुझे आज।
ग्वाल बाल सब नाँचने लगे, कन्हैया
की मुरली की धुन सुन आज।
आया मेरे कन्हैया का जन्मदिन,सब
सजाओ साज।
चाँद भी सरमा जाए, देखकर उनकी
मोहनी मूरत आज।
राधा बस जाए ,दिल में उनके ,बन
कर सजनिया आज।
यशोदा मैया नजर उतारे ले भर भर
बलिया आज,
मेरे कान्हा को किसी की नजर ना
लगे, रखना प्रभु इनकी लाज।
आप सभी को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत
शुभकामनाएं, Kanha ji bless you
✍🏼deeptigarg ❤
-
कान्हा ने मुरली ऐसी बजाई, राधा दौड़ी चली आई।💃🏻💃🏻
लबों पे लिए अपने प्रीतम का नाम ,मन ही मन मुस्काई।-
यह भोला भाला चेहरा,
दिल को ललचाए आज,
माखन मिश्री खाने आ
गए मेरे नंद गोपाल।-
कहीं भी बसे हो ,
वो दौड़ के आने वाले हैं।
मैंने जो बनाया है,भोग ,
वो खाने वाले है।
हाथी घोड़ा पालकी जय
कन्हैया लाल की🙏🥳-
ना... ना.. ना... ना , आज व्रत को शिद्दत से है निभाना,
ना कोई बहाना,
चाय आ जाए सामने ,या वडा पाव,फिर भी नहीं खाना ।
क्यों अपने दिल को ललचाना।-