QUOTES ON #सामना

#सामना quotes

Trending | Latest
18 APR 2019 AT 10:31

सत्य का सामना कीजिये
इस झूठ की दुनिया में ईश्वर सत्य है
बाकी सब झूठ......
सत्य के पक्ष में हमेशा रहिये...

सत्य का दामन कभी मत छोड़िये
संसार में अपनी मान प्रतिष्ठा को बढ़ाने के लिए न जाने कितने लोग झूठ बोलते है...
पर सच के अपने रास्ते है बाहर आने के इसलिए सच को झूठ के पैमाने में कभी मत तोलिए...

चाहे लाख कठिनाइयां आये रास्ते में
डट कर मुकाबला कीजिये....
सत्य कर देता है बुलंद हौसलों को
ना जाने कितना फरेब है जमाने में

मत डरिये संघर्ष करने से सत्य का रास्ता
ही ले जाएगा सफलता की ओर....
नकारात्मकता लाख खींचे चाहे अपनी ओर...
सफलता की रोशनी मचा देगी संसार में शोर......


-


5 SEP 2019 AT 10:04

ठीक नही तुम्हारे लिए
कब तक झूठ की बुनियाद पर
खड़े रिश्तो को निभाते रहोगे
कब तक अपनी खुशियों को
सूली पे चढ़ाते रहोगे
यूँ झूठ का दिखावा कर
अपने ज़मीर को मत मारो
सच का सामना करो ।
झूठ का दिखावा मत करो

-


12 MAY 2020 AT 13:37

ज़िन्दगी के हर पड़ाव से निकलने के बाद
हर मुश्किल का सामना करने के बाद
खुद को हौसला और हिम्मत देने के बाद
मार्ग में आई हर चुनौती का डट कर
मुकाबला करने के बाद
जानती हूँ मंज़िल अभी दूर है
फिर भी इस सफ़र में हर दुख
का आँसू पी कर भी जाने
कमी कहाँ रह जाती है।

-


29 JUL 2020 AT 10:24

"राजनीति और लेखनी"
हमेशा एक-दूसरे की "सौतन" रही है
एक दूसरे के "अस्तित्व" को
चाहे कितना ही "नकार" ले
कभी न कभी "सामना" हो ही जाता है

-


9 DEC 2019 AT 8:29

लड़ जाओ
भीड़ जाओ
पर असत्य के सामने
अपना सर न झुकाओ।

-


2 FEB 2019 AT 2:36

काँटों में गुलाब ढूँढ रहे हैं वो
शायद एक ख़्वाब ढूँढ रहे हैं वो
करना है उन्हें सच का सामना
झूठा नक़ाब ढूँढ रहे हैं वो

-


20 NOV 2020 AT 22:11

मुसीबतो से भागो मत।।
मुसीबतो से सामना करना सीखो।।

-


20 JUL 2020 AT 22:55

बर्दाश्त किया जो मैंने तो कायर बन गया,
गर सामना कर लेता तो यकीनन बदतमीज़ कहलाता।

-


28 JUL 2020 AT 12:56

सफलता और असफलता दोनों मायने रखते हैं हमारे जीवन में।
दोनों से हमें नई स्फूर्ति मिलती है, एक ओर जहाँ हमें अतीत की विफलताओं से अनुभव मिलता है और उसी अनुभवों से हम अपनी अक्षमता दूर कर लेते हैं वहीं दूसरी तरफ अतीत की सफलता से हमारे भीतर उत्साह का संचार होता है, जिससे हमें नई शक्ति मिलती है भविष्य के हर परिस्थितियों को डटकर मुकाबला करने के लिए।
❤️✌️

-


27 JUN 2017 AT 18:21

एक हल्की सी छुअन उसकी नीम उँगलियों से
खुद के खोये वज़ूद से मुलाक़ात सी हो गयी

-