QUOTES ON #साँस

#साँस quotes

Trending | Latest
23 APR 2019 AT 23:24

अक्ल पे उनकी आता है मुझको तरस
चलती साँसों को जो ज़िंदगी कहते हैं

-


7 DEC 2018 AT 19:46

"तुम इतना छोटा छोटा क्यों लिखते हो?"

"साँसे भी कम हैं और शब्द भी।"

-


11 JAN 2017 AT 16:59

अब भी महकता है मेरी साँसों में तेरे इश्क़ का केसर

-


8 DEC 2019 AT 19:21

मेरी साँसे भी मुझसे ही रुठी है,
तेरी आस कुछ इस कदर छूटी है...

-


3 NOV 2019 AT 10:14

जग दूषित मत कीजिये, साँसें हैं वरदान
स्वच्छता को अपनाकर, बढ़ता है इन्सान

-


5 MAY 2021 AT 20:54

कभी यूँहीं, जब हुईं, बोझल साँसें
भर आयी बैठे बैठे, जब यूँ ही आँखें
तभी मचल के, प्यार से चल के
छुए कोई मुझे पर नज़र न आए...

-


1 NOV 2019 AT 4:18

भले तूँ मुझको यार कहे, पर क्यों तेरी सुनूं
मैं भी हूँ मुसाफिर प्यारे, रस्ता देख के चलूं

-


3 NOV 2019 AT 15:01

जीवन देने वाले का हम पर एहसान हैं,
फिर भी न जाने क्यूँ देह का झूठा अभिमान हैं
नेकी पर चल, बदी से डर ए बंदे,
क्यूँकि कर्म ही तेरी पहचान हैं।

-


20 AUG 2017 AT 13:35

जिस दिन मैं न रहूँगी













(Read full poem in caption👇)

-


1 JUL 2021 AT 19:09

वो दिन वो पल,
मुझे आज भी याद है
जब तुम
अज़नबी से खास हो गई !

जब से तेरी यादों को,
संजोने क्या लगा
लगता है दिल का तुम,
हर एक एहसास हो गई !

पता नहीं हमारे बीच में,
ऐसा क्या था
जो तुम मेरे दिल के,
इतने पास हो गई !

तुम्हारी देह का,
तो मुझे पता नहीं
पर मेरी देह की,
तुम हर सांस हो गई......!

-