Ghumnam Gautam   (Colorless rainbow)
949 Followers · 1 Following

A complete loser who knew how he could have won her
Joined 11 April 2017


A complete loser who knew how he could have won her
Joined 11 April 2017
11 HOURS AGO

हसीं नज़रों से देखा था
किसी ने इक नज़र हमको
दवाएँ क्या दुआएँ भी
रहीं फिर बे-असर हमको
बता दें किसलिए हम रास्तों से इश्क़ करते हैं!
हक़ीक़त मंज़िलों की क्या है इसकी है ख़बर हमको

-


26 APR AT 8:21

नतीज़ों की न देखेंगे बिछाकर पलकें अबके राह
उन्हें मालूम है अबके गई है भैंस पानी में

बस इस कारण ज़माने में सुनो झूठों की चाँदी है
कमी हर दफ़्अ रह जाती है अपनी सच बयानी में

-


25 APR AT 12:50

पढ़े-लिक्खे भी लग जाएँ अगर खेती-किसानी में
बुलाएँगे किसे वो रैलियों में राजधानी में!

निकल आओ सलीके-से,निकलना ही मुनासिब है
बिना क़िरदार यूँ कब तक रहोगे तुम कहानी में!

-


24 APR AT 13:34


रीति रघुकुल की निभाएँगे हर इक बार सुनो―
छोड़कर राजमहल राम निकल जाएँगे

आप क़िरदार अगर अपना बदल लेंगे तो
हम कहानी से सर-ए-आम निकल जाएँगे

-


23 APR AT 15:47

जिसकी इस संसार में, जमी हुई थी धाक
तुमने उस लंकेश की, लंका कर दी ख़ाक

तुम-सा नटखट कौन है,कौन है तुम-सा संत?
कौन बली तुम-सा कहो, राम भक्त हनुमंत?

हो शिव के स्वरूप तुम्हीं ,तुम्हीं गुणों के धाम
जिनके उर-पुर तुम बसे, उनको मिलते राम

-


22 APR AT 13:52

घाव देना सीख आए हो, त'अज्जुब है यही
चाहते थे हम कि तुम मरहम लगाना सीख लो

-


21 APR AT 14:14

कहीं पर ख़त्म हो जाए कहानी वो नहीं होती
कहानी चलती रहती है कहानी-दर-कहानी यार!

-


20 APR AT 21:39

पूर्ण यत्न मिल कीजिए, भू का बेड़ा ग़र्क
ऊपर केवल स्वर्ग हो, नीचे आए नर्क

-


18 APR AT 13:49

फ़लक पर रह नहीं पाते सितारे टूट जाते हैं
नज़र ग़ैरों को आएँ तो इशारे टूट जाते हैं
सहारा ढूँढ़ लेते हैं यहॉं टूटे हुए कुछ लोग
मगर वे क्या करें जिनके सहारे टूट जाते हैं

-


17 APR AT 22:23

मर्यादाओं पर प्रश्न कई हैं प्रश्नों के हल दे दो राम
तज दूँ अपने सारे कलुष मैं, इतना तो बल दे दो राम

-


Fetching Ghumnam Gautam Quotes