सादगी ही कत्ल करती है मेरा
क्या होगा..?
जब सवर कर आएँगी वह-
ऐसा नहीं कि वो मेरे लिए सवर जाएगा
फायदा देखेगा अपना तो मुकर जाएगा
ये वक्त सबका सगा है साहेब
किसी का आज तो किसी का कल आएगा-
अतीत की कुछ यादें क्यों नहीं हमें अपने वर्तमान में जीने देती सुकून से ..
ये सवाल हम अक्सर खुद से करते नजर आते है
क्यूंकि अतीत को हम ज्यादा है जीते आज से
इसलिए ना हमारा आज सवर पाता और ना ही आने वाला कल
और अतीत तो जैसे हमें अपनी यादों के साए में गिरफ्त किए ही हुए है ना जाने कबसे और हम इससे रीहा भी नहीं होना चाहते
शायद कहीं अतीत की एक हल्की मीठी सी खुमारी आज भी हमारे जीने की वजह बन रही हो..!!-
उसकी बांहों में रह कर सवर जाएं...
वो तो मुकद्दर की बात है,
उसकी आँखों में ही रहकर सवर जाए...
हमारे लिए तो यही बहोत है|
-
अस्तव्यस्त से है वो मेंरे ना होने से,
सव़र जायेगे मेंरे होने से.....!!!-
चाहतों का सफ़र,
वो गुज़र गया !!
जो वक़्त बुरा था,
वो सवर गया ।।
उनकी यादों का क्या करूँ,
जो ज़हन में सांस बन कर ठहर गया !!
चाहतों का सफ़र,
वो गुज़र गया ।।-
आईने की आवश्यकता नहीं अब, ख़ुद को देखने के लिए !
एक शक़्स ने प्यार से देखा तो उम्र भर के लिए सवर गए हम...!!-
ए - जिंदगी तेरी भी क्या अजब परिभाषा है
सँवर गयी तो जन्नत नहीं तो सिर्फ तमाशा है-
Jb hum apne pyaar ka paigaam leke tumhare samne aayenge to tum apne ap ko kaise rokoge...?
-