क्या हुआ जो उसने मेरे साथ खेला है
अब मेरे पास भी तन्हाइयों का मेला है-
Tripurari Singh
(.....)
115 Followers · 2 Following
इज्जत सिर्फ तुम्हारी ही नही है कुछ मर्यादा हम भी रखते है
तुम तब तक चीख सकते हो हम जब तक खाम... read more
तुम तब तक चीख सकते हो हम जब तक खाम... read more
Joined 31 January 2020
6 JAN 2023 AT 20:08
31 AUG 2022 AT 7:36
जलता हुआ मकान🏚️ किसी दूसरे का है
ये जान कर हर शख़्स ने राहत की सांस ली
-
31 AUG 2022 AT 7:28
न जाने कितने कपड़े अल्मारी में लटके रह गए
तेरा बिछड़ना मेरी जवानी के शौक़ खा गया
-
23 MAY 2022 AT 9:03
कि छूट गए मुझसे दोस्त पुराने, मोहब्बत ने भी दिल तोड़ दिया
मेरे हालात मुझे शहर ले आए, सपने के खातिर गांव छोड़ दिया-
25 OCT 2021 AT 16:05
ये वक्त की दगाबाजियां है .... ये वक्त का ही हेर फेर है
किसी के दर पर अंधेर तो किसी का रोशन हर सवेर है
-
29 SEP 2021 AT 19:47
ख़ामखाँ गुजार दी ज़िंदगी किसी की आस में
दरिया में डूब कर मर गया वो शख़्स प्यास में-
4 SEP 2021 AT 14:17
कभी राँझा ...कभी मजनूँ कभी देवदास में
इश्क़ भटका न जाने किस किस लिबास में-
3 SEP 2021 AT 8:36
संभल जा ज़रा आईने...गर तू टूट जाएगा
मेरा एक ही अपना है वो भी रूठ जाएगा-