आपको किसी व्यक्ति से प्रेम हो वो बड़ी नहीं ।
बल्कि उस व्यक्ति को भी आपसे प्रेम हो वो सबसे बड़ी है ।।💖
-
She : ek baat puchu apse ? Jb hum pehli baar mile the tb apko kya laga tha me nibhane layak hu ya nahi ?
Me : Ji mene feel kiya ki aap nibhane layak ho tbhi to jahan apki or hamari rishte ki kashti doob rhi thi vahan se bhi bachake Kashti ko us kinare pr lekr aya jahan pr aap or hum ek ho ske ..💖-
Life is not easy when you have an overthinking mind with a sensitive heart ...🙂
-
किसी सुंदर व्यक्ति से प्रेम नहीं होता है, जिससे प्रेम होता है वो व्यक्ती आपको सुंदर लगने लगता है.. 💖
-
To juju ji ...
जी में समझ सकता हूं कि आपका मन दुविधा में है कि कल को जब आ मेरे घर विवाह करके आओगे तो आपको वो मान सम्मान, आदर और प्रेम मिलेगा या नहीं लेकिन आप यकीन मानिए आप केवल मेरी अर्धांगिनी नहीं अपितु मेरी मां के लाडले बेटे की वधू होगे, मेरे छोटे भाई बहनों की प्यारी सी भाभी होगे और मेरे घर की लक्ष्मी होगे यकीन मानिए मुझसे ज्यादा ख्याल आपका मेरा परिवार रखेगा..💖-
कैसे में आपके मन के अंदर की insecurities को दूर करूं जो आपके मन में है कि में आपको वो मान सम्मान और इज्जत नहीं दे पाऊंगा जो आपने अपने जीवनसाथी से expect की है...🙂
-
To juju ji..
जी में समझता हूं कि आपके मन में एक डर सा है कि जो आपका जीवनसाथी होगा वो आपकी respect करने वाला होगा कि नहीं या आपकी care करने वाला होगा कि नहीं लेकिन आप यकीन मानिए मेरी मां ने मुझे बहुत अच्छे संस्कारों के साथ बड़ा किया है मेरी priority आपके प्रति respect करना ओर आपके आत्मसम्मान की रक्षा करना होगी यकीन मानिएगा आपको कभी regret नहीं होने दूंगा कि अपने गलत इंसान का हाथ पकड़ा है ...💖-
To,
Juju..
आपसे संबंधन नहीं जुड़ने की वजह कुछ कुलदेवता वाली अर्चन थी लेकिन प्रेमानंदजी महाराज केहते है यदि गुणवान बच्चों की कुंडली या ओर कुछ नहीं मिलती है तो भगवान को बीच में रख के संबंधन जोड़ सकते है और जब दोनों तरफ से प्रेम हो तो केवल प्रेम ही देखा जाता है हमारे हृदय में तो प्रेम है यदि आपके हृदय में भी प्रेम है तो हम फिर से अपने माता पिता से आग्रह करेंगे अगर वो मान जाते है तो आपके परिवार के सामने फिर से प्रस्ताव रखने को कहेंगे यदि आपके हृदय में भी प्रेम है तो...?-
विवाह में बात यदि कुंडली, देवता,गोत्र सब मिलने की हो
तो अर्चन देखा जाता है
किंतु यदि बात दोनों तरफ के प्रेम की हो तो केवल प्रेम ही देखा जाता है 💖-