Aarya Bareth   (आर्या बरेठ)
292 Followers · 529 Following

Student
Joined 27 March 2020


Student
Joined 27 March 2020
21 JUL 2020 AT 15:57

मुझें क़ैदी बना लो अपने दिल की!

और सुनो ना, सजा में मुझें उम्र क़ैद ही देना!!

-


14 JAN 2022 AT 8:52

मेरी हक़ीक़त भरी ज़िंदगी में,
ताउम्र वो ख़्वाब बनकर रहेगी !

जिश्म से जुड़ी वो मेरी ऐसी हिस्सा है ,,
जो हमेशा लिबाज़ बनकर रहेगी..!!

-


13 JAN 2022 AT 16:44

चलो चलते हैं किसी औऱ सफ़र पर !

तुमसे मेरा इश्क़ का ये सफ़र तो अधूरा ही रहा..!!

-


1 JAN 2022 AT 13:37

जो भी ख़्वाब मैंने देखें सब हसीन है !

इस साल पूरा जरूर होगा, मुझें यक़ीन है..!!

- मीनकेतन बरेठ / - आर्या बरेठ

-


1 JAN 2022 AT 13:04

हा सबकी सारी की सारी ख्वाईश पूरी हो जाये !

और इस तरह ये दो हज़ार बाइस पूरी हो जाये..!!

-


1 JAN 2022 AT 3:18

काश आप कह दो,औऱ मेरा हर साल हैप्पी हो जाये ,

की जिस भी हाल में रहूँ मेरा वो हाल हैप्पी हो जाये !

और यु तो हमने पूछ लिया है कठिन सवाल आप से,,

ग़र आप दे दो जवाब तो मेरा हर सवाल हैप्पी हो जाए..!!

- आर्या बरेठ
#Have a beautiful year guys.





-


23 DEC 2021 AT 6:58

इतना बुरा होने के बाद,
तुमसे कुछ अच्छा होने की

कामना नहीं करेंगें !
हम थक चुके हैं तुमसे जाना,

अब कभी तुम्हारा
सामना नहीं करेंगें..!!

- आर्या बरेठ

-


22 DEC 2021 AT 16:34

हम ब्यस्त रहते हैं आज़कल , हमें आप
ज़रा भी परेशान ना करें !

और ख़ुद ही निपट लेंगे समस्याओं से
कृपया आप समाधान ना करें..!!

-


22 DEC 2021 AT 14:19

तुझपर अपना सर्वस्व समर्पण
कर देना है मुझें ,

जीवन की आंखरी हिचकी तुम्हारे
साथ लेना है मुझें !

और ताउम्र तुम्हें खुश रखने की है
ये मेरी ज़िम्मेदारी ,,

यही बात तुम्हारे कानों को आहिस्ते से
कहेना है मुझें..!!

-


21 DEC 2021 AT 16:38

कलयुग है दोस्त अपने जख्मों पर
ख़ुद ही मलहम लगाना पड़ता है !

दर्द से आँखों में नींद ना आये फिर भी
चुपचाप सो जाना पड़ता है..!!

-


Fetching Aarya Bareth Quotes