Isha Saini   (Saini✍)
620 Followers · 697 Following

Hello everyone 👋🏻❤️
Joined 25 September 2019


Hello everyone 👋🏻❤️
Joined 25 September 2019
17 MAY 2024 AT 8:18

सोचा ना था खामोश रहें जाएंगे
ये लफ्ज़ कभी, वरना ये शख्स
महेफिलो का शोर हुआ करता था ।

-


9 AUG 2021 AT 19:26

तेरा लहज़ा कुछ चाँद सा है..
तू मुझसे उतना ही दूर है,
जितना तारों के हैं करीब |





-


30 MAR 2021 AT 13:48

दिन तेरे सवालों में रात तेरे ख्यालों में
गुज़र जाती है
आँखें अब सोती नहीं तेरी यादों के साय में
जागी रहती है
एक रोज़ चहरा तेरा तस्वीर से ये सवारती रहती
यादें जो सता जाती कभी ज़्यादा
लगा दिल से फिर तुझे, अश्कों को अपने
पी जाती है
हसती है मुस्कुराती है और फिर एक बार
अपने हालातों पर ठहर जाती है
और भुलाने की कोशिश में ये तुमको
हर बार दोहरा जाती है
यादों में तेरी क्यों बंजारों सी खोई ये रहती है

-


23 MAR 2021 AT 0:23

शोक ही ऐसे ना पालो,
जो नाम बनाने से पहले
उम्र छीन जाए |





-


11 MAR 2021 AT 21:32

माँ पार्वती का समाप्त हुआ इंतज़ार था मेरे शिव भोले की तपस्या भी आखिरी मोड़ पर थी आई ब्याह की चली तैयारी और भूतों की बारात भी संग आई बने दुल्हे राजा मेरे महाकाल हो सवार नंदी पर फिर तैयारी ब्याह की थी रचाई, बनी माँ पार्वती शिव अर्धांगिनी आज है वो ही दिन शिव का त्यौहार महाशिवरात्रि❤🙏

-


7 MAR 2021 AT 20:52

परवाह उनकी करो जो तुम्हे चाहते हैं,
यूँ गैरों की परवाह में रहें,
तो एक दिन गैर बनके रह जाओगे |

-


7 MAR 2021 AT 1:05

॥ न चाह किसी और की न आस किसी प्यार की बस महादेव❤
मिल जाए तो, मिल जाए मुझे खुशियाँ मेरे संसार की॥

-


6 MAR 2021 AT 19:39

दोस्ती/मोहब्बत ✍💕

मोहब्बत को तेरी यारा उम्र भर निभाएंगे
तू भूल भी जाए तो कोई गम़ नहीं,

यार कभी न कभी तो हम याद आ ही जाऐंगे
कही तो होगी कमी महसूस हमारी,

याद है हमें हर वो बात तुम्हारी जब तुम थे कहते
यार तुझे यूँ ही थोड़ी भूल जाऐंगे,

हकीकत-ए-चाहत तो यही है हमारी तू खुश रहना बस,
गर भूल भी गए तुम हमे, तो कोई खता नहीं...

हम खुद याद बन चले आऐंगे |

-


3 MAR 2021 AT 0:14

चाहते हो गर किसी को तो बेहिसाब चाहों
यूँ प्यार के बदले चाहोगे गर प्यार ही
तो क्या चाहत और क्या रहा नाम मोहब्बत का,
सब स्वार्थ बन बह जाएगा...
बह जाएगा किस्सा तक फिर चाहत का |

-


28 DEC 2020 AT 21:16

खुश हूँ गम़ में भी जब तक साथ मेरे मेरी हंसी है, क़सम से जिस दिन ये खोएगी ना, खुशी भी गम़ के गले लग के रोएगी...❤

-


Fetching Isha Saini Quotes