QUOTES ON #समुन्दर

#समुन्दर quotes

Trending | Latest
21 JUL 2019 AT 9:02

जैसे आंखों और पलको का
सुई और धागे का ।।
दीया और बाती
पानी और समुंदर का
जो एक दुसरे के बिना अधूरे है
कुछ यूं है हमारा रिश्ता ।।



-


15 JAN 2019 AT 19:25

तृप्त हो जाए फ़क़त बूंद से,कभी समुंदर भी कम पड़ जाए
"मुनीष" ये तिश्नगी-ए-इश्क़ , इसे कौन समझ पाए ।

-


16 MAR 2021 AT 18:41

उफान मारती है भावनाओं कि नदी..
पर दिल है कि, आंखों के समुन्दर को..
छलकने नहीं देता..

-


13 JUL 2020 AT 21:03

समुन्दर से गहरी उसकी आंखोमें में डूब जाने को दिल करता है...❤️
अब क्या बताये जनाब सनम पे क्यो दिल मरता है...❤️

-


17 JAN 2018 AT 6:36

समुन्दर की लहरों से प्यार है मुझे,
ये तो मालूम था
पर उनको भी मुझसे प्यार है
ये अब पता चला

तभी तो बार बार मेरे पास आकर
मेरा लिखा सब मिटा जाते हैं

-


11 MAR 2022 AT 20:58

ज़रा ज़िन्दगी के समुन्दर में उतरों
गहराई का पता करें
तुम नैया बनो,मैं खिवैया
इस सुमद्ररूपी ज़िन्दगी को पार करे।

-


14 JUL 2017 AT 6:50

ख़ाली थी ज़िन्दगी, तूने लफ्ज़ क्या लिखे
सूखे गमलों में जैसे गुलाब हो खिले

तेरी खुशबू ज़िन्दगी में कुछ यूँ घुल गयी
पानी से भरे प्याले में जैसे शराब आ मिले.

साँसों की आग सीने की जलन बेपनाह थी,
निगाहों की गर्मियों में जैसे बर्फ आ मिले.

ज़माने की गैरत का ना थम रहा था सिलसिला,
तुम दरिया-से मेरे उफनते समुन्दर में जा मिले.

सुकून की चाहत सबको होती है मुझे भी थी
आँखों से निकला आंसू, बस हथेली पर आ गिरे.

कितने सावन यूँ ही इंतज़ार में चले गए,
बंद बाजार में मुश्किल से मैखाना खुले मिले.

-


25 DEC 2017 AT 14:19

ए समुन्दर तेरे आगोश में मोती बहुत हैं
कुछ चुना है मगर अब भी बहुत हैं
हर बार बना जाते हो दास्ताँ कुछ नया
शांत हो भले मगर सैलाब बहुत हैं
एक छोर से दूसरी छोर तेरा किनारा
पार करना तो है हममें हिम्मत बहुत है
देखा है तेरा रौद्र रूप तुमने कितने को डुबाया
तोड़ना है गुरुर तुझमे गुरुर बहुत है..!!

Date:- 25 दिसंबर 2017©©

-


29 NOV 2020 AT 19:37

समुन्दर
जब सब चीज़े हद से बाहर हो रही हो,
बस हारने ही वाली हूँ,ऐसा लगे,
तब मन करता है,

समुन्दर की गहराइयों में खो जाऊ
कुछ देर साँसे रोक कर ,
खुद को हर बन्धन से आज़ाद कर जाऊ

तैरना किसे आता है यहाँ?
सतह पर ना आ पाने का मलाल भी नही कोई,

बहुत जी ली गैरो के लिये,
अब इस विशाल समुन्दर की खुली बाँहो में,सो जाऊँ
सागर मैं तेरी हो जाऊं?

-


7 DEC 2018 AT 10:39

समंदर पार कर आया मैं-
तुमसे मिलने की खातिर..
तुमसे एक छोटा सा पुल-
भी न पार हुआ गया!!

-