QUOTES ON #समस्याएं

#समस्याएं quotes

Trending | Latest
23 AUG 2017 AT 14:54

ये ताज़ी हवा हसरतों को साथ लिए
बह रही है जाने किस दिशा
मुझे कुछ भी है नही पता
एक सांझ में मोड़ देती है रुख
हसरत से फ़रयाद की वज़ह
बनके फिर जन्म लेती है
एक हसरतों का बवंडर

(in captions)

-


8 SEP 2020 AT 10:09

यदि आप समस्याओं पर केंद्रित रहते है तो समस्याएं ही पाते है किन्तु यदि आप संभावनाओ को टटोलते है तो अवसर के दरवाज़े खुल जाते है .

-


10 JUN 2021 AT 9:48

*जीवन को समझना जरूरी है*
समझना जरुरी है,कोई चीज़ कितने करीब से देखी जा सकती है।
पर कुछ का मानना है कि जिंदगी दूर से बेहतर देखी जा सकती है।
जितना ज्यादा कैमरा जूम होता,सच्चाई की परतें खुलती जाती हैं।
फैसले लेने से समस्याएं हल हो जाती हैं। पर कई बार परेशानियों
के बादल काले होते हैं,ऐसे वक्त ईश्वर कृपा की जरुरत होती है।...

-



बस याद रखिये
जो आप करते है
वो सब सही है

-


21 JAN 2021 AT 20:17

तमन्नाएं भी उम्र भर कभी कम नहीं होंगी,
समस्याएं भी कभी हल नहीं होगीं...
फिर भी हम संघर्ष कर रहें हैं,
इस तमन्ना मैं...
कि मुश्किले जो आज हैं ,
शायद कल नहीं होगी...

-


5 DEC 2020 AT 20:12

कई समस्याओं से घिर चुका हूँ,
कई परेशानियों में पड़ चुका हूँ,
कई उलझनों में उलझ चुका हूँ,
कई बिमारियों से जकड़ चुका हूँ,
कई आफतों से घिर चुका हूँ,
अब मैं बुरी तरह फँस चुका हूँ।।

-


22 NOV 2021 AT 16:41

जिन्दगी में अगर समस्याएं न हो
तो हमारी ताकत का पता कैसे चलेगा????

-


11 JAN 2022 AT 22:09

समस्याएं, हमेशा ही हमें सच राह दिखालतीं।
वरना भूल ही जाते कि, हमें चलना किधर है।
फिर भटक जाते और, खो जाते कहीं पर,
जीवन व्यर्थ जाता, बीत जाती ये उमर है।।

-


12 JAN 2020 AT 14:05

इन समस्याओं की उलझन में कुछ ख्वाब टूट जाते हैं
कुछ रोकर भुलाते हैं, कुछ हँसकर छुपाते हैं

इन समस्याओं की उलझन में कुछ ख्वाब टूट जाते हैं
कुछ खोकर पाते हैं, कुछ पाकर खोते हैं

कई दुश्मन नज़र आते,कई दोस्त बन जाते हैं
इन पग-पग की उलझन में न जाने कितने फँसते हैं

इन समस्याओं की उलझन में कुछ ख्वाब टूट जाते हैं
कोई पाकर निकलता हैं ,कोई खोकर निकलते हैं

इन समस्याओं की उलझन में कुछ ख्वाब टूट जाते हैं
अक्सर समस्याओं के मंजर में क्यूँ आसूँ झलकते हैं?

-


23 OCT 2020 AT 10:57

नारी की आत्मकथा...2

बाँध लेती हूँ जुड़े में
कितनी आसानी से
बग़ैर किसी ख़ौफ़ के
समस्या हो जाती है
ख़ुद -ब -ख़ुद ही दूर
दूर से दिखती है जब
कोई परेशानी तब ना
साड़ी के पल्लू को
खोंस लेती हूँ कमर में
और फिर मुस्कुराकर
तल्लीन हो जाती हूँ
अपने से दूर करने में

-