पैसे की कीमत जवानी में नहीं, जिम्मेदारी मिलने पर महसूस होती है...!!
अतः पैसे की क़दर अभी से हीं करें,ताकि किसी के आगे चादर न फैलाना पड़े ।।-
साक्षर के साथ-साथ सक्षम होना भी जरुरी है।
अब हिम्मत हताश सी हो गई है,
कोरोना कमर तोड़ रही है,
बार-बार की ये बंदी,
जीवन में ला चुकी है मंदी.
अब, रहा नहीं जाता...
और अब सहा नहीं जाता...-
वो आएगी,इसी कशमकश में शाम हो गई,
शाम से धीरे-धीरे रात हो गई,
ना जानें हमें कब नींद आ गई, पता न चला...
जब नींद खुली,तो पता चला वो किसी और की हो चली।।-
आप थे भारतीयों की शान,
सभी छिड़कते थे आप पर जान,
आप थे भारत माता की आन,
ना जानें चले गए किस जहान।।😭🙏
भूल न पाएगा ये देश आपका योगदान.
भावभीनी श्रद्धांजलि 😭 जनरल साहब-
मेरा तन,मन और जीवन जिस के लिए है,
ये शरीर भी तो उसी के लिए है,
वो हीं मेरी दुनिया और मंजिल है,
अब लक्ष्य मेरा,उसकी हासिल है।।-
मैंने किया पुरा प्रयास,
दिलाने का उसको विश्वास,
कि,प्रेम हमारा अमर है...
मगर वो फिर भी रहती है,
हमेशा निराश और उदास ।-
मन बेचैन सा रहता है अब,
ना जाने फिर मिलेगी वो कब,
दिल की दबाई बातें,खोल देंगे
मिलेगी वो हमसे जब.
बस दुआ करते है,
थोड़ा मदद कर दे ऊपर वाले रब !!-