जहाँ सिर्फ मैं हूँ और मेरी मन की बातें
जिन्हें खुद से बात करना मन को आता है
कभी मन अकेले ही गुनगुनाता है
तो कभी अपने आँसू छिपाता है
तो कभी बहुत कुछ दूसरों से सुनता है,
मन ही मन घुटता है,
मन बहुत घबराता है,
जैसे कोई दिल को चीर रहा है,
अपनों के संग न बात करना चाहता है,
खुद को अकेला रखना चाहता है,
जैसे चाहता है सबको अलविदा कहना,
बस शांत रहना चाहता है,
खूब ज्यादा सोना चाहता है,
न होश में रहता है, न दुनिया से लड़ना चाहता है,
सभी गतिविधियों से दूर रहना चाहता है,
खुद में परिवर्तन चाहता है,
जैसे चली जाऊं कहीं दूर,
न रहूं इस दुनियां में,
इतना चिढ़चिढ़ा सा क्रोधित स्वभाव जैसे चीखता है अंदर ही अंदर एक घुटन।
-
🎂My first smile on the Earth July 23
I deserve good things ... read more
अच्छी सेहत, सुख, शांति और सेवा जीवन में बहुत ज़रूरी है।
अच्छी सेहत रही तो बड़ी से बड़ी चुनौती भी सरल लगती है,
सुख रहा तो कभी दुख भी होगा और इसी दुख से सुख पहचान कराएगा,
शांति रही तो जीवन अनमोल नजर आएगा ,
सेवा ईमानदारी से की तो पुण्य प्राप्त होगा।-
बिना कारण किसी को उसकी वास्तविकता के साथ स्वीकार करना ही जीवन का सबसे अनमोल पल होता है।
ऐसा व्यक्तिव ही जीवन भर के लिए हमेशा अनमोल होता है।❤️-
💝 *मेरी एक उम्मीद*💝
तलाश है मुझे उस व्यक्तिव की जो समझ सके मेरी आदतों को...
अपना सके मुझे मेरी कमियों के साथ...
पहचान सके मेरे अल्फाजों में छुपे हर भाव को... महसूस कर पाऊं मैं खुद को सहज और स्वाभाविक रूप से...
पा सकूं,अपना सकूं हर बात को जो मुझे नापसंद हो उसकी खास....
परंतु जो भी आए जीवन में मेरे वो मुझे अपनाए मेरे वास्तविकता के साथ न कि दुनियां की बनावटी और दिखावटी के साथ ....
जो खोजे मुझमें मुझे ही ना की किसी ओर को मुझमें,
जो केवल मुझमें खोजना चाहे एक अपनापन और निःस्वार्थ प्रेम को,
अपना सके मुझमें केवल मुझ जैसा व्यक्तिव....
और कहे तुम जैसी भी हो पसंद हो मुझे...!❤️-
सुना है कि रिश्ते निभाने हैं तो बेवकूफ बनकर रहना चाहिए नहीं तो रिश्ते लम्बे दिनों तक नहीं चलते..!
मेरा कहना है यदि आप रिश्ते निभाने के चक्कर में खुद को बेवकूफ बनाओगे तो अपनी ही नजरों में गिरते जाओगे और लोग आपका ही मजाक बनाएंगे इसलिए बेवकूफ नहीं खुद में स्वाभिमानी बनिए..!
अपने आपकी कदर करिए दुनिया की परवाह नहीं
इसके लिए भले आपको अकेला ही क्यों न रहना पड़े...!
Respect your own life because god gives you this life...live your own life.🖤
-Shweta Rajak-
ये कक्षा कुछ तो कहना चाह रही है आज मुझसे....
देख रही हूं आज मैं....
इस अंधेरे से कमरे में उस बोर्ड की तरफ़,
जहां लिखे जाते हैं हमेशा एक उम्मीद से जुड़े विषय संबंधी प्रश्नों के हल,
उकेरा जाता है समझाते हुए मेरे द्वारा आड़ी तिरछी रेखाओं को,
और इस कक्षा में हर एक मेज पर बैठे हुए विद्यार्थियों के पूछे जाने वाले प्रश्नों को,
कुछ अनकहे से अनसुलझे से सवालों को,
कुछ अनसुनी सी बातें जो शरारतों से भरी मुस्कान सी दिखाई देती हैं....
मन ही मन हर प्रयास से कभी हतोत्साहित सी हो जाती हूं...
तो कभी मन ही मन उत्साह से भर जाती हूं...!
एक अटूट सा बंधन खुद में जोड़े रखता है उन विद्यार्थियों से,
जब भी वो परीक्षा में शामिल होते हैं,
तो महसूस करती हूं मन ही मन जैसे मेरी ही परीक्षा हो...!
उन्हीं से जुड़ी कहानियां आज देख पा रही हूं इसी सन्नाटे में,
मैं आज शांत नहीं, मैं मौन भी नहीं हूं,
बस शब्दों संग आज का सन्नाटा मुझसे कुछ तो कह रहा है।
-Shweta Rajak-
हां तुमसे प्यार करने लगी हूं अब मैं क्योंकि...
वो पहली मुलाकात जो थी हमारी जब तुम एक न भांति थी....!
तुम्हारी खुशबू भी मुझे रास नहीं आती थी...!
मेहज अब तुम्हारी खुशबू से प्यार है मुझे...!
मानों पूरी हुई है जैसे महफिल में बसी खुबसूरत दिल की कोई तमन्ना पुरानी..!
धड़कनें हुई हैं कुछ तेज ऐसे हमारी,
मानो मीठी बातें संग मिठास घोल गई यादें पुरानी...!
आदत में शर्माना थोड़ा मुस्कुराना जो हुआ था कभी जारी,
हम भी खो गए कहीं वो पहली मुलाकात खास थी हमारी,
हां तुमसे प्यार करने लगी हूं अब मैं,
आँखों में बसे हजार सपने जो तुमने बताए...हैं..,
कभी उनसे भी मिलाया जो जिंदगी में ऐसे आए कि कुछ न कुछ मुझे सिखा कर गए,
तुम जो थी साथ तभी समझ पाई मैं... कहने को खास वो पल साथ तुमने ही लाए.. हैं!
काश! तुम फिर वो पहली मुलाकात ले आओ
जिससे मेरा हर लम्हा फिर मुस्कान भाव से भर जाए..!
हां मिठास भरी चाय तुमसे प्यार करने लगी हूं अब मैं...!🤗 ❤️💝-
🌈प्रेम के रंग हजार जो बताते हमें अपना ही एक रंग...🌈
❤️तुम्हारा रंग जो लाल बता जाता है ढेर सारा अपना ही प्यार, उत्साह शक्ति, ऊर्जा, जुनून..!
🧡तुम्हारा रंग जो नारंगी बता जाता है खुशी, ताज़गी, रोमांच...!
💛 तुम्हारा रंग जो पीला बता जाता है बुद्धि जिससे सजगता के साथ रखी जाती है सावधानी...!
💚तुम्हारा रंग जो हरा बता जाता है प्रकृति प्रेम को, भाग्य, विकास को...!
💙तुम्हारा रंग जो नीला बता जाता है जीवन की गहराई को जिसमें रहता है अपनापन और विश्वास...!
-
सुनो!
अपना किरदार इतना प्यारा रखना कि तुम्हारे पीठ पीछे कोई बुराई न कर सके,
बस इतनी सी खुद में खुदसे अच्छाई रखना,
तुम्हारा किरदार इतना प्यारा रखना कि लोग तुम्हारे बारे में गलत भी बोलें तो तुम्हारे बारे में लोग सुन न सकें,
बस इतनी सी खुद में खुदसे अच्छाई रखना,
तुम्हारे किरदार में एक पिता सा किरदार इतना प्यारा रखना कि तुम्हारी बेटी को भी नाज़ हो तुम पर,
और वो देखे आप जैसा ही अपनत्व किसी ओर में,
जैसे चाहती हो वो एक नेक दिल सा हमसफ़र सच्चा प्यारा सा इंसान इस दुनिया में,
बस इतनी सी खुद में खुद से अच्छाई रखना,
तुम्हारे किरदार में एक भाई सा किरदार इतना प्यारा रखना कि तुम्हारी बहन को भी नाज़ हो तुम पर,
और वो देखे आप जैसा ही लाड़ प्यार किसी ओर में,
जैसे चाहती हो वो सारी खुशियों को जीना आपसे ही इस दुनिया में,
जिसे गर्व हो तुम पर एक ऐसा ही प्यारा रिश्ता बनाए रखना,
बस इतनी सी खुद में खुद से अच्छाई रखना,
तुम्हारे किरदार में एक दोस्ती का किरदार इतना प्यारा रखना कि तुम्हारे दोस्तों को गर्व हो तुम पर,
बस इतना प्यारा सा विश्वास बनाकर रखना,
जो ढूंढे हर किसी में तुम जैसा ही प्यारा सा दोस्त,
लेकिन ढूंढने से भी न मिले तुम जैसा प्यारा दोस्त,
अपनी दोस्ती में इतनी अच्छाई रखना,
बस इतनी सी खुद में खुद से अच्छाई रखना।
स्वेता की कलम से... 🖊️
-@sw_thought-
31 दिसंबर
आज का दिन बहुत खास है,
किसी के मन में नई उम्मीद सी आस है,
तो कोई बैठा उदास है,
न जाने कितनों के मन में नई उम्मीद से जुड़ी खुशियों की तलाश है,
दिखे कुछ सेकंड में पलक झपकते से गुजरे क्षण,
कभी कुछ मिनटों से जुड़े इंतजार करते हुए इम्तिहान लेते क्षण,
कभी कुछ घंटों में बदलते खट्टे-मीठे पल,
कुछ सप्ताह में खोजता रहा खुद को अपना ही भीतरी मन,
कुछ महीनों में बदल गए न जाने कितनों के उम्मीद से जुड़े संघर्ष के पल,
बीत गया यह साल भी सिखा गया नया अनुभव,
जीने का नया सलीका,
सुलझा गया उलझा हुआ सा मन,
बता गया कुछ अपनों की भीड़ में छुपे हुए अंदाज नए पुराने,
जो शायद लिखे जाते हैं उसी ईश्वर के हाथों से,
जो रचते हैं सृष्टि को, वही मिलवाना जानते हैं बखूबी हर उस व्यक्ति से जिससे उसके पीछे जीवन से जुड़े कुछ न कुछ कारण जुड़े होते हैं,
हां सच है ये सब ईश्वर के हाथों ही सजाए पल होते हैं,
जो हर राह पर चलना, सीखना, संभालना, मुश्किल से सुलझना, हल करना, अनुभव लेकर आगे बढ़ना और खुद को मज़बूत बनाना सिखाते हैं।😊💝-